पीएम किसान मानधन योजना 2023 – ऑनलाइन पंजीकरण, एप्लीकेशन स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हमारी केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए  31 मई 2019 को शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य था कि देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बढ़ाते हुए उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाए। पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की आयु पूर्ण होने पर प्रतिमाह ₹3000 की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। मेरे प्रिय दोस्तों आज मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रही हूं। अगर आपको भी इस योजना का फायदा उठाना है तो आपको हमारा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Kisan Mandhan Yojana

दोस्तों जैसे कि आपको ऊपर बताया प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे व सीमांत किसानों के लिए  आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।  और तो और केंद्र सरकार 2022 तक 5 करोड छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत शामिल करने वाली है। किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जाएगा जिनके पास 2 हैक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि होगी।  और इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी के किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को  प्रतिमाह ₹1500 प्रदान किए जाएंगे।

पीएम किसान मानधन योजना

पीएम किसान मंधन योजना की हाइलाइट्स?

पीएम किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 क्या है

भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे इन्हीं छोटे व सीमान्त किसानों के गौरवपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए आधिकारीक तौर पर भारत सरकार द्धारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 का शुभारम्भ कर दिया गया है जिसके तहत हमारे सभी 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि भूमि वाले 18 से लेकर 40 साल के बीच वाले किसान आवेदन कर सकते है जिसके बाद जब उनकी आयु 60 साल पूरी हो जायेगी तब उन्हें प्रतिमाह कुल 3,000 रुपयो का पेंशन प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा ताकि व स्वाभिमानपूर्वक अपना जीवन जी सकें

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana

किसान पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करवाने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा।  18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थी को हर महीने ₹55 का प्रीमियम देना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को ₹200 का प्रीमियम देना होगा। लाभार्थी की आयु पूरी होने पर वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के तहत लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी।

बालिका अनुदान योजना आवेदन 2020

किसान मानधन योजना का उद्देश्य

  • प्रधान मंत्री किसान मंधन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार द्वारा 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करना।
  • इस योजना का उद्देश्य था कि बुढ़ापे की आर्थिक जरूरतों को पूरा करना।
  • योजना का उद्देश्य है कि किसानों को बूढापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना।
  • इस योजना का उद्देश्य है  कि  किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना।
  • इस योजना का उद्देश्य है कि हर देश के किसानों का विकास करना और उन्हें मजबूत बनाना।

किसान मानधन योजना के मुख्य लाभ व विशेषतायें

  • किसान मानधन योजना के  तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 की मानसिक परीक्षण प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत देशभर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए  स्वच्छता और अंशदाई योजना है।
  • योजना के तहत देश के 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए और इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लाभार्थी को हर महीने 55 से ₹200 तक का प्रीमियम देना होगा।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 का सबसे बड़ा लाभ यही है कि, इसके तहत देश के सभी छोटे व सीमान्त किसानों को उनकी 60 वर्षायु पूरी होने के बाद उन्हें 3,000 रुपयों का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा,
  • योजना के तहत आवेदकों पर प्रीमियम भुगतान का बोझ ना पड़े इसके लिए आवेदक द्धारा प्रीमियम राशि का केवल 50 प्रतिशत ही दिया जायेगा बाकि 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान भारत सरकार द्धारा किया जायेगा,
  • योजना का लाभ सभी को मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 का वार्षिक बजट 10774.5 करोड़ रखा गया है,
  • योजना की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत देश के कुल 5 करोड़ छोटे व सीमान्त किसानों को सीधे तौर पर इस योजना से लाभान्वित करके उनका सतत व सर्वांगिन विकास किया जायेगा,
  • हमारे सभी आवेदक जिनकी आयु 18 साल से अधिक है वे इस योजना के तहत 55 रुपय का प्रीमियम और जिन आवेदकों की आयु 40 साल से अधिक है वे 200 रुपयों तक का प्रीमियम दे सकते है जो कि, बेहद कीफायती है और योजना की दूसरी विशेषता यह है कि, इस योजना का क्रियान्वयन ठीक से हो इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को इसका नोडल एजेंसी बनाया गया है

 मानधन योजना की पात्रता

  • इस योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों  को पात्र माना जाएगा।
  • आवेदन लेने के लिए किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  •  आधार कार्ड
  •  पहचान पत्र
  •  आयु प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  खाते की खसरा खतौनी
  •  बैंक खाते की पासबुक
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर

पीएम किसान मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक सीमांत किसान लाभार्थी इस योजना में आवेदन करवाना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए प्वाइंट्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में अपने सभी दस्तावेज को लेकर जाना है।
  • इसके बाद अपने सभी दस्तावेज को VLE  को देना होगा और ग्राम स्थल उद्यमी को एक निश्चित  राशि का भुगतान करना होगा।
  • VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण  भरेगा।
  • फिर सब्सक्राइबर की आयु के अनुसार दे मासिक अंशदान के ऑटो गणना की जाएगी।
  • नामक से ऑटो डेबिट जनादेश का पत्र मुद्रित किया जाएगा और आगे ग्राहक के हस्ताक्षर किए जाएंगे।
  • फिर उसी को स्कैन करके अपलोड करेगा। और इससे किसान पेंशन खाता संख्या उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड मुद्रित किया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2020-21

पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। जो आपको ऊपर दी हुई है इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
pm kisan maandhan yojana
  • इस होम पेज पर आपको लॉग इन करना होगा। लोगिन करने के लिए आवेदक को अपना फोन नंबर भरना होगा और जिस से पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और अन्य सभी पूछी गई जानकारियां जैसे के नाम पता, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी और जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mandhan Login
  • इसके बाद आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जैसे आपको इस खाली बॉक्स में भरना होगा।
  • फिर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा। इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी भरनी होगी और आखिर में  सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल देना है और भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।

Monthly Contribution Details

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)
कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

हेल्पलाइन

योजना से संबंधित सभी जानकारी हमारे द्वारा आपको प्रदान कर दी गई है यदि आपको इस योजना से जुड़ी और कुछ जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए डिटेल्स पर कांटेक्ट कर सकते हैं

  • Helpline: 1800-3000-3468
  • E-Mail: support@csc.gov.in

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि प्रधानमंत्री मानधन योजना क्या है अथवा इसमें कैसे आवेदन करवा सकते हैं। अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आगे भी इसी तरह आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।

Leave a Comment