उम्मीद करियर पोर्टल 2023: umeedcareerportal.com रजिस्ट्रेशन फॉर्म & लॉगिन

Umeed Career Portal Online Apply हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल लॉगिन, रजिस्ट्रेशन | Umeed Career Portal Application Form PDF | umeedcareerportal.com Portal

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी बच्चो को बेहतर शिक्षा की सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा उम्मीद करियर पोर्टल को शुरु किया गया है। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इस पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे – उम्मीद करियर पोर्टल क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। अगर आप भी इस Umeed Career Portal 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Umeed Career Portal 2023

यदि आप हरियाणा के 10वीं या फिर 12वीं कक्षा में, पढ़ने वाले विद्यार्थी है तो हम, आपको बता दें कि, आपके सतत व सर्वांगिन विकास के साथ ही साथ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए Umeed Career Portal 2022 को लांच कर दिया गया है जिसकी मदद से ना केवल आपको Career Counseling and Guidance प्रदान किया जायेगा बल्कि आपके सभी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा। इस पोर्टल का लाभ हरियाणा के सभी 10वीं व 12वीं कक्षा मे, पढ़ने वाले विद्यार्थियो को मिलेगा ताकि उनका शैक्षणिक सशक्तिकरण हो सकें और वे आत्मनिर्भर बन सकें। अन्त हम अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Umeed Career Portal की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Umeed Career Portal

Umeed Career Portal 2022 Highlights

योजना का नाम उम्मीद करियर पोर्टल
किस ने लांच किया हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के विद्यार्थी
उद्देश्य काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2023

Umeed Career Portal Online Registration

हरियाणा सरकार ने, राज्य के अपने सभी सरकारी स्कूलो में, पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियो को विस्तार से बताना चाहते है कि, आपके Career Counseling and Guidance प्रदान करने के साथ ही साथ अन्य कई प्रकार के लाभ जिनके द्धारा आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा उन्हें आपको प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने, राज्य स्तर पर Umeed Career Portal 2022 को लांच कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी आप से प्राप्त कर सकते है।

Haryana Parivar Pehchan Patra

उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य

Haryana Ummed Career Portal 2023 का आरंभ हरियाणा के छात्रों को काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए किया गया है इस पोर्टल पर छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी जिससे उन्हें यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र की पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक होगा| उम्मीद केरियर पोर्टल 2023 के माध्यम से छात्रों को अपनी रूचि के क्षेत्र के बारे में भी पता चलेगा कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को गलत गार्डेंस मिलने के कारण वह गलत कोर्स का चयन कर लेते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है अब इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी जिससे वह सही कोर्स का चयन कर सकेंगे और अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे|

छात्र तथा शिक्षकों की आईडी और पासवर्ड

लॉगइन बाय आईडी पासवर्ड
स्कूल टीचर स्कूल आईडी followed by t1eg1234t1 123456
छात्र छात्र का एसआरएन नंबर 123456

Umeed Career Portal 2023 लाभ व विशेषतायें 

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व विद्यार्थियो को विस्तार से Umeed Career Portal 2022के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हम, आपको बता दें कि, Umeed Career Portal की मदद से राज्य के सभी विद्यार्थियों को Career Counseling and Guidance प्रदान की जायेगी,
  • राज्य के सभी 10वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियो को इस पोर्टल का लाभ मिलेगा,
  • पोर्टल के तहत बच्चो को पर्याप्त मात्रा में, काऊंसलिंग की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए प्रत्येक जिले में, काऊंसलिंग सेन्टर्स की स्थापना की जायेगी,
  • विद्यार्थियो की सामान्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा और
  • विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में, पोर्टल के योगदान को सुनिश्चित किया जायेगा आदि।

Umeed Career Portal Eligibility 

  • सभी विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • विद्यार्थी 10वीं या 12वीं का छात्र / छात्रा होना चाहिए,
  • आवेदक विद्यार्थी हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में, अध्ययनरत होना चाहिए।

उम्मीद करियर पोर्टल पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  • आवेदक विद्यार्थी का राशन कार्ड,
  • मूल व स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • स्कूल आई.डी,
  • चालू मोबाइल नबंर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट

उम्मीद करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन

आइए अब हम, अपने भी पाठको व आवेदको को विस्तार से उम्मीद करियर पोर्टल 2021-2022 में रजिस्ट्रैशन और लॉगिन आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हरियाणा के हमारे सभी आवेदको को Umeed Career Portal 2022 में, पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके इसके होम – पेज पर आना होगा
  • अब आपके सामने पोर्टल का लॉगिन पेज खुल जायेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना SRN Reg. No ( स्कूल टीचर हेतु – स्कूल आई.डी 1234t1 व विद्यार्थी का SRN नंबर and Password ( 123456 दर्ज करें ) दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको लॉग इन करें के विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल में, लॉगिन करना होगा आदि।
  • इस प्रकार हमारे आवेदक, आसानी से ऑनलाइ जाकर इस पोर्टल मे, पंजीकरण और लॉगिन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment