(Udyog Aadhar) उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 | ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Udyog Aadhar: उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी गयी है|देश के जो लोग अपना खुद का छोटा ,मध्यम, लघु  व्यवसाय शुरू करना चाहते है वह अब उद्योग आधार मेमोरेंडम (UAM) की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है |Udyog Aadhar देश के लोगो का छोटा व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण होगा | उद्योग आधार रजिस्ट्रशन भारत के MSME विभाग द्वारा चलाया गया है | प्यारे दोस्तों आज हम Udyog Aadhar 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यंपर्वक पढ़े |

Udyog Aadhar  क्या है?

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 सितम्बर 2015 को Udyog Aadhar  का शुभारम्भ किया गया है |ये योजना देश के उन नागरिको  के लिए आरम्भ की गयी है जो अपना खुद का सूक्ष्म,मध्यम .लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते है|Udyog Aadhar  एक पंजीकरण प्रकिया है जिसमे सूक्ष्म, मध्यम ,लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए देश के नागरिको को UAM में पंजीकरण करना होता है | Udyog Aadhar  में रजिस्ट्रेशन करने पर व्यवसाय आरम्भ करने वाले लोगो को मान्यता प्रमाण पत्र और छोटे उद्यमों को प्रमाणित करने के लिए 12 अंको का यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है |इन चीज़ो से सभी नागरिक खुद का छोटा ,मध्यम ,लघु व्यवसाय शुरू कर सकेंगे |

Udyog Aadhaar Yojana New Update

उद्योमियो के लिए भारत देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सूक्ष्म ,लघु और मध्यम के लिए एक नई घोषणा की है| जिससे की भारत के नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत को और सुदृढ़ के लिए भारत की लघु मध्यम कुटीर उद्योगों को अधिक सक्षम बनाने पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा| जिससे भारत वासियो को लाभ पोछे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की है| इसलिए ही इस योजना की और से सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (सूक्ष्म ,लघु और मध्यम ) व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर सहायता दी जाएगी|

Overview Udyog Aadhaar Yojana

Name of Scheme Udyog Aadhar 
Launched by Mr. Narendra Modi
Ministry Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises 
Launched Date 15 September 2015
Mode of Application Online
 Beneficiary Citizen of India
Objective To Provide better transparency
Type of Scheme Central Government
Official Website https://udyogaadhaar.gov.in

Udyog Aadhar Registration 2024 का उद्देश्य

इस प्रकिया को शुरू करने का उद्देश्य जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन का सरल तरीका उपलब्ध करना |इस सुविधा के अंतर्गत  देश के लोगो को खुद का व्यवसाय आरम्भ करने को प्रोत्साहित करना |और लोगो को आत्मनिर्भर बनाना |और रोजगार के अवसर प्रदान करना |

Udyog Aadhar Registration 2024

देश के इच्छुक लाभार्थी घर बैठे भी अपने आप मोबाइल तथा लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |Udyog Aadhar में  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने से पहले व्यापारियों और छोटे ,मध्यम,लघु  व्यवसायियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत कठिन तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था पहले Udyog Aadhar Registration  के लिए इंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम -1 (EM-1) और इंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम -2 (EM-2) के दो फॉर्म भरने होते थे और 11 से 12 तरीके कई फॉर्म भरवाए जाते थे जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब भारत के MSME विभाग द्वारा  देश के लोगो के लिए Udyog Aadhar Registration  का तरीका बहुत ही सरल कर दिया गया है |जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है|

Prime Minister Employment Generation Program 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन एमएसएमई नए बदलाव

देश के जितने भी लोग छोटे तथा बहुत छोटे पैमानों पर व्यवसाय करते है या फिर माध्यमिक पैमानों के उद्यमी है तो ऐसे ही 36 हजार बिजनेसमैन के लिए सरकार दो हजार करोड़ का लोन पास करेगी| आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सरकार MSME क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रूपये का पैकेज देगी| इससे देश के उद्यमी की कमर मजबूत हो सकेगी तथा देश सुदृढ़ बन सकेगा|

एमएसएमई की परिभाषा (MSME Definition)

एमएसएमई को तीन भागो में बाट कर परिभाषित किया गया है|

सूक्ष्म उद्यमी (Micro Enterprises)

इसके अंतर्गत अगर आपने व्यवसाय में अधिकतम एक करोड़ रूपये निवेश कर रखे है या फिर सालाना कारोबार पांच करोड़ है, तब आप माइक्रो एंटरप्राइज में आते है|

लघु उद्यमी (Small Enterprises)

यदि आपने अधिकतम दस करोड़ व्यवसाय में निवेश कर रखे है या फिर सलाना कारोबार पचास करोड़ से कम है|

माध्यम उद्यमी (Medium Enterprises)

वे सभी कारोबारी जिन्होंने पचास करोड़ से कम व्यापार में निवेश कर रखे है या फिर 250 करोड़ का सालाना टर्नओवर करते है, माध्यम उद्यमी वर्ग में आते है|

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 के लाभ    

  • इस सुविधा का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो खुद का छोटा ,मध्यम ,लघु  व्यवसाय शुरू करना चाहते है |
  • देश के लोग घर बैठे भी इंटरनेट के माध्यम से उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते है|
  • इस सुविधा के अंतर्गत व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारी में भी कमी आएगी |
  • उद्योग आधार में पंजीकरण करवाने से लोगो को सरकारी योजनाओ और सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 के ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक को व्यवसाय करना चाहता है उससे सम्बंधित कागज़ात
प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022

Required Details to Fill in Udyog Aadhar Form

  • Enter Aadhaar Number
  • Name of Owner
  • Validate Aadhaar Card
  • Social Category
  • Name of Enterprises
  • Type of Organisation
  • Pan Number
  • Bank Details

Udyog Aadhar Online Registration

देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए  Udyog Aadhar  Online Registration  करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे और अपने छोटे ,मध्यम ,लघु  व्यवसाय आरम्भ कर सकते है |

First Step

  • सर्वप्रथम आवेदक को UAM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज पर एक Udyog Aadhaar Registration Form  दिखाई देगा |इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे 1. आधार कार्ड नंबर और 2. उद्यमी का नाम आदि भर दे |
Udyog Aadhar
  • फॉर्म भरने के पश्चात् उसके नीचे Validate & Generate OTP पर क्लिक करे | Validate & Generate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिस में आपको एक OTP  मिलेगा |
Udyog Aadhar

Second Step

  • इसके पश्चात्  OTP  को NEW TAB  में भरकर के बाद उसी पेज पर आगे का फॉर्म खुलेगा  जिसमे आपको आगे की जानकारी सबसे पहले 3. अपना SC,ST,OBC,GENERAL आदि  में से अपना  वर्ग चुनना होगा , 4.  अपना जेंडर चुनना होगा फिर 5. अपनी विकलांगता की जानकारी में हा या नहीं को चुने फिर 6.उद्यमी का नाम के ऑप्शन पर अपनी व्यवसाय का नाम लिखना होगा जसके नाम पर रजिस्ट्रेशन होगा |
Udyog Aadhar  Registration
  • इसके बाद 7. अपने संगठन के नाम पर आपको अपने Organization  किस प्रकार है लिस्ट के हिसाब से चुनना होगा फिर 8. अपना पैन कार्ड नंबर भरे गिर आगे  9.सयंत्र में आपको अपनी कंपनी और उत्पादन का पता दर्ज करना होगा |

Third Step

  • इसके बाद 10. अपना व्यवसाय करना चाहते है वहाँ का पता दर्ज करना होगा | और मोबाइल नंबर  भरना होगा और 11.  कारोबार आरम्भ करने की तारिक भरनी होगा उसकी तारिक कैलेंडर के बटन पर क्लिक करके भरना होगी|
  •  12. जो पहली बार आवेदन कर रहे है उन्हें N/A को चुनना होगा अगर किसी ने किसी प्रकार का पहले फॉर्म भरा है तो EM1/EM2/SSI/UAM चुने | फिर  13. अपने बैंक का IFSC Cord  और बैंक अकॉउंट नंबर भरे फिर 14 . ईकाई की गतिविधि चुने फिर 15.  NIC Code को skip करने पर फॉर्म अपने आप NIC CODE प्रदान कर देगा
ऑनलाइन उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2019-20
  • फिर नीचे के 16 ,17 ,18 के बॉक्स भरे और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |सब्मिट करने के बाद एक बार फिर OTP पूछा  जायेगा अपना OTP भर दे |इसके बाद आपको UDYOG AADHAR ACKNOWLEDGEMENT FORM प्राप्त हो जायेगा|
ऑनलाइन उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2019-20
  • जिसके सहायता से आवेदक अपना सूक्ष्म ,मध्यम,लघु व्यवसाय शुरू कर सकते है |इस तरह आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
Udyog Aadhar 2020

उद्योग आधार 2024 अपडेट प्रकिया

  • सर्वप्रथम उद्योग आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये|
  • इसके बाद आपका होम पेज खुल जायेगा और फिर होम पेज पर सबसे नीचे Update Udyog Aadhar  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Udyog Aadhar 2020
  • इसके बाद आपको उद्योग आधार संख्या भरनी होगी इसके नीचे OTP विकल्प के ऑप्शन में तीन में से एक को चुनना होगा |फिर वेरिफिकेशन कोड भर दीजिये|

उद्योग आधार का सत्यापन

  • सर्वप्रथम आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा इस बाद आपके सामने एक वेब पेज खुल जायेगा |
  • फिर आपको Varifiction Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे .उद्योग आधार नंबर ,कैप्चा कॉर्ड को वेरिफिकेशन वाले बॉक्स में भरना होगा |इसके पश्चात् आपको Verifiy के बटन पर क्लिक करना होगा|
Verification Udyog Aadhar 2020
  • जैसे ही आप  Varify के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने परिणाम पेज खुलेगा जो आपके उद्योग आधार पंजीकरण को सत्यापित करेगा |.

Udyog Aadhar Registration

  • खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की MSME official website पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज  खुल कर आएगा|
  • इस होम पेज पर आपको registration here के नीचे for new entrepreneurs who are not registered yet as MSME or those with em 2 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा|
  • इस पेज पर आपको पृष्ठ का स्क्रोल करने और उद्यमी के नाम के साथ आधार नंबर दर्ज करना होगा|
  • सूचना पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Validate and Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा|
  • इस ओटीपी को एंटर करें|
  • ओटीपी एंटर करने के बाद वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई शेष जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे श्रेणी लिंग और अन्य संबंधित विवरण
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें|
  • भविष्य में उपयोग के लिए अपने पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट निकलवा लें|

उद्योग आधार पोर्टल पर लॉगइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा|
  • होम पेज पर आपको लॉगइन टैब पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे|
  • ऑफिसर लॉगइन
  • उद्यमी लॉगइन
  • आपको अपने कैटेगरी के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर user-id उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर आदि को दर्ज करना होगा|
  • अब आपको Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं|

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा|
  • होम पेज पर आपको अपडेट डीटेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपडेट उद्यम रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जहां आप से पूछ रही जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा|
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें|
  • इसके बाद आपको validate and generate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा|
  • इसमें आप कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं|

Quick Links

Leave a Comment