UDID Card Registration online| UDID card helpline number| UDID swavlamban card| udid gov.in| www.swavlambancard.gov.in|Disabled UDID Card|
There is big news comes from the center that the Indian Government has recently launched the UDID Card 2021 in order to ensure the social and economical development of every Disabled person. The biggest feature of the UDID Card is that disabled user of the Unique Disability ID Card need not carry any other documents except the card, as every details and document of the user are already stored in UDID card digitally and This UDID Card is going to become a single card in the future for availing all the benefits of every government schemes.
UDID Card Registration 2021
हमारे सभी दिव्यांग नागरिको व जनता को आमतौर पर सबसे ज्यादा परेशानी अपने साथ जरुरी व महत्वपूर्ण दस्तावेजो को इधर से उधर लाने व ले जाने में होती है और उनकी इसी मौलिक समस्या को समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर UDID कार्ड को लांच कर दिया गया है जिसकी मदद से ना केवल अन्त सभी लाभ व सुविधायें प्राप्त कर सकते है बल्कि उन्हें अपने सभी दस्तावेजो को साथ रखने से भी मुक्ति मिलेगी क्योंकि UDID कार्ड में आपके सभी जरुरी दस्तावेजो को डिजिटल तौर पर सुरक्षित करके रखा जायेगा ताकि आप इनका सुरक्षित तौर पर अपनी सुविधानुसार प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकें
Table of Contents
UDID Card Program Overview
Name of The Scheme | UDID Card Registration 2021 |
Who Launched the Scheme | Government of India |
The objective of the Scheme | Ensuring the Social and Economical Development of Disabled Persons of India |
Benefits of the Scheme | Through this UDID Card, all are disabled persons can easily avail all the benefits of government schemes. |
Official Website link of the Scheme | www.swavlambancard.gov.in |
Unique Disability ID card Scheme Objective
पिछले लम्बे समय के देश के सभी दिव्यांगजनो में गहरी निराशा व्याप्त हो चुकी थी जिसे दूर करने के लिए भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर UDID स्वावलम्बन कार्ड 2021 को लांच कर दिया गया है और इसके तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है ताकि देश के सभी दिव्यांगजन आवेदन करके इस कार्ड को बनवा सकें और इसका लाभ प्राप्त करके अपना व अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें क्योंकि यही इस योजना का लक्ष्य है
- This card will ensure the social and economical development of all disable persons,
- UDID card will be use to keep a Digital Record of Every Disable Applicant .
- Ensuring the transparent, effective and quick results of the scheme with the help of this card
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
Swavlamban Card – Key Features and Benefits
अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से देश के अपने सभी दिव्यांग आवेदकों को इस कार्ड के लाभों व विशेषताओं के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- भारत सरकार द्धारा जारी UDID Card के तहत देश के सभी दिव्यांग नागरिको व जनता का सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा,
- सभी दिव्यांगों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा,
- हम आपको बता दें कि, UDID Card योजना एक बहु-उद्धेशीय योजना है जिसके तहत ना सभी दिव्यांग नागरिकों के उज्ज्वल जीवन और भविष्य का निर्माण किया जायेगा,
- UDID Card 2021 के तहत देश के सभी दिव्यांग नागरिको व जनता को किसी भी प्रमाण पत्र की Hard Copy अपने साथ नहीं रखनी होगी क्योंकि दिव्यांग नागरिको व जनता के सभी प्रमाण पत्र इसी UDID Card में डिजिटल तौर पर संग्रहित करके सुरक्षित रखा जायेगा जिसका आप अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते है,
- UDID Card में मूलत एक चिप लगी होगी जिसमें आधिकारीक तौप पर दिव्यांगों की पूरी जानकारी को डिजिटली तौर पर सुरक्षित किया जायेगा,
- भारत सरकार द्धारा जारी इस UDID Card की मदद से देश के सभी दिव्यांगजन आसानी से अपने सत्यापन व पहचान की पुष्टि कर सकते है,
UDID Card योजना 2021 के तहत सभी स्तरों पर आधिकारीक तौर पर UDID Card की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि सभी दिव्यांग नागरिक व आवेदक आसानी से UDID Card के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें
UDID Card Registration 2021 – Eligibility Criteria
Here we are discussing the eligibility criteria for the successful application of this scheme.
- The applicant must be a permanent resident of India
- Applicant must be a disabled person.
- Important Documents Required
- Aadhar Card
- Ration Card
- Residents Certificate
- Caste Certificate
- Mobile Number
- Pass Port Size Photograph
After fulfilling all the required documents, all are disabled applicants can simply apply under this scheme and able to take the advantage of the scheme.
UDID Swavlamban Card Online Application Process
देश के हमारे सभी दिव्यांग व्यक्ति, इस कल्याणकारी व दिव्यांग सशक्तिकरण योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- UDID Card में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी दिव्यांग आवेदकों को सबसे पहले स्वावलम्बन पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारीयों को दर्ज करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Personal Details,
- Disability Details,
- Employment Details and
- Identity Details etc.
- उपरोक्त जानकारीयों को आपको सही से दर्ज करना होगा,
- सभी जानाकरीयां दर्ज करने के बाद आपको अपनी तस्वीर व हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में आपको अपने इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेना होगा और अपने इस आवेदन फॉर्म को आपको CMO Office / Authority को भेजना होगा आदि।
- उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमार सभी दिव्यांग आवेदक, आसानी से इस कल्याणकारी योजना में आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।
UDID स्वावलम्बन कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- देश के जो दिव्यांगजन UDID कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें इन चरणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
- देश के सभी दिव्यांग आवेदकों को सबसे पहले UDID स्वावलम्बन कार्ड के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको PWD Registration Form का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- आवेदन / रजिस्ट्रैशन फॉर्म का प्रिंट – आउट निकालने के बाद आपको इसे बेहद ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की नकल को आपको इसके साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में आपको अपने आवेदन फॉर्म को CMO Office / Authority में जमा करवाना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद देश के सभी दिव्यांग आवेदक, आसानी से इस कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
UDID Card How to Track Application Status
- Firstly you have to visit its official website,
- On the Home Page you will find ’’ Track Your Application Status ’’ Option and You have click on it simply,
- Then a new page will open on your computer screen where have to simply enter your Registration or Enrollment No,
- After this you have to click on ’’ See Status ’’ Option and then you application status will appear on your computer screen and you can check your application status easily.
- After completing all these steps, you can easily track your application status under this scheme.