Table of Contents
Telangana 2BHK Housing Scheme
यदि आप तेलंगाना के रहने वाले है और बेघर है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, तेलंगाना सरकार ने, राज्य के सभी बेघर परिवारो व लोगो के आवासीय विकास के लिए आधिकारीक तौर पर Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF को के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके हमारे सभी बेघर परिवारव लोग इस योजना मे, आवेदन करके अपने 2BHK घर के सपने को पूरा करने के साथ ही साथ अपना सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित कर सकते है।
अन्त हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
योजना का नाम क्या है? | Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF |
योजना का शुभारम्भ किसने किया? | तेलंगाना सरकार |
योजना का उद्धेश्य क्या है? | राज्य के बेघर परिवारो को उनके पक्के घर प्रदान करना। |
योजना का लाभ / फायदा क्या है? | राज्य के सभी बेघर परिवारो को सस्ती अर्थात् सब्सिडी कीमतो पर 2BHK घर प्रदान किया जायेगा। |
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा? | तेलंगाना राज्य के सभी बेघर परिवारो को इस योजना का लाभ मिलेगा। |
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है? | ऑनलाइन |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है? | यहां पर क्लिक करें |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है? | यहां पर क्लिक करें |
Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF
हम, अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताना चाहते है कि, तेलंगाना सरकार ने, आधिकारीक तौर पर राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो व बेघरे लोगो व परिवारो को पक्के घरो की सौगात देने के लिए Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना के तहत अपने पक्के घर के सपने को पूरा कर सकें।
इस योजना की पूरी जानकारी हमारे सभी आवेदक आसानी से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट – https://2bhk.telangana.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है।
तेलंगाना 2BHK हाऊसिंग स्कीम 2021 – कुल लागत?
आइए अब हम, आपको एक तालिका की मदद से बताये कि, 2BHK Housing Scheme तेलंगाना के तहत क्या लागत आयेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
Area | Unit Cost without Infrastructure | Infrastructure Cost | Total (Unit Cost with Infrastructure) |
Rural | 5.04 lakhs | 1.25 lakhs | 6.29 lakhs |
Urban | 5.3 lakhs | 75,000 | 6.05 lakhs |
GHMC up to G+3 | 7 lakhs | 75,000 | 7.75 lakhs |
GHMC C+S+9 | 7.9 lakhs | 75,000 | 8.65 lakhs |
कैसे होगा योजना का क्रियान्वयन?
हम, अपने शभी आवेदको व बेघर नागरिको को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतना चाहते है कि, Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF का क्रियान्वयन किस प्रकार किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- एक निरीक्षण कमेटी का गठन किया जायेगा जो कि, इस योजना के क्रियान्वयन की पूरी देख – रेख करेगी,
- Telangana 2BHK Housing Scheme 2021 के तहत बनने वाले घरो की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे,
- जिला कलेक्टर द्धारा आधिकारीक तौर पर योजना के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी यांत्रिकी विभाग को हंस्तारित किया जायेगा,
- इस योजना के तहत जिला कलेक्टर द्धारा एक टैंडर अप्रूवल कमेटी का गठन किया जायेगा,
- सभी टैंडरो के कार्य सम्पन्न करने की अवधि 6 महने निर्धारित की गई है आदि।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमे आपको बताया कि,
Telangana 2BHK Housing Scheme और पी.एम आवास योजना हुई आपस में मर्ज
हम, अपने सभी तेलंगाना राज्य के नागरिको व विशेषकर बेघर परिवारो व लोगो को बताना चाहते है कि, भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर तेलंगाना राज्य के साथ सहयोग करके सभी बेघरो को पक्के घरो की सौगात देने के लिए आधिकारीक तौर पर Telangana 2BHK Housing Scheme और पी.एम आवास योजना को आपस में मर्ज कर दिया गया है ताकि हमारे सभी तेलंगानावासियो को उनके पक्के और उनके 2BHK के सपने को पूरा किया जा सकें।
Telangana 2BHK Housing Scheme Application Form PDF – घर में, क्या – क्या होगा?
आइए अब हम, अपने सभी आवेदको व पाठको को विस्तार से बताये कि, इस योजना के तहत जिन घरों का निर्माण किया जायेगा उनमे ये विशेषतायें प्रदान की जायेगी –
- सभी घरो में, 2 बैडरुम्स होंगे,
- 1 हॉल होगा,
- 1 रसोईघर होगा,
- 560 स्क. फीट के 2 बाथरुम्स होंगे और
- शहरी क्षेत्रो में, इस प्रकार के घरो के निर्माण में कुल 5.30 लाख रुपयो की लागत आऐगी आदि।
उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, इस योजना के तहत बनाये जाने वाले घरों में, आपको क्य – क्या सुविधायें प्रदान की जायेगी।
telangana double bedroom scheme eligibility?
इस योजना मे, आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर तेलंगाना राज्य के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए,
- सभी आवेदक, गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करते हो,
- आवेदक, अनिवार्य तौर पर परिवार की महिला होनी चाहिए आदि।
उपरोक्त भी योग्यताओँ की पूर्ति करके हमारे सभी आवेदक, इस योजना में, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Telangana 2BHK Housing Scheme Application 2021 – How to Apply
तेलंगाना के हमारे सभी इच्छुक आवेदक, आसानी से इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- Telangana 2BHK Housing Scheme Application 2021 में, आवेदन करने के लिए हमारे सभी आवेदको को सबसे पहले इस लिंक – https://ts.meeseva.telangana.gov.in/meeseva/downloadzip.htm?filename=ApplicationforGrantofDoubleBedRoomHouse-ApplicationForm.pdf पर क्लिक करके इसका आवेदन फॉर्म अर्थात् Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब हमारे सभी आवेदको को इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा,
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से व ध्यान से भरना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उनकी फोटोकॉपीस को आपको इसके साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में, जाकर जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से ना केवल इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बल्कि अपने पक्के घर के सपने को भी पूरा कर सकते है।
Telangana 2bhk Online Application Status
हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना के तहत किये गये अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेट्स देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- इस योजना के तहत अपने आवेदन का स्टेट्स देखने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक – https://2telangana.gov.in/WebsiteLogin.do पर क्लिक करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- यहां पर आपको आवेदन का स्टेट्स चेक करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी आवेदन संख्या / रजिस्ट्रैशन नंबर को दर्ज करना होगा और
- अन्त में, आपको समबिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा।
इस प्रकार हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना के तहत अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।