सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2024: मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर बढ़ाई|

Sukanya Samriddhi Yojana is a small savings scheme for those families who plans the marriage of their daughter with small savings. Under Sukanya Samriddhi Yojana a Parent or legal guardian can open the savings account of girl child until she doesn’t become 10 years old. Under सुकन्या समृद्धि योजना you can start SSY 2023 Scheme with a minimum deposit of Rs 250 (Earlier it was Rs 1,000) and a maximum of Rs 1.5 lakh rupee can be deposited during the current financial year. The motive of the scheme is to secure the future of girls. Sukanya Samriddhi Scheme will surely increase the Birth ratio under the country. In the below section we serving you the complete details of SSY Scheme 2022. 

Sukanya Samriddhi Yojana

Table of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना का आरम्भ किया, इस योजना के तहत दस साल से कम आयु की बच्चियों का डाक घरों तथा कुछ अन्य बैंकों में खाता खोला जा सकता है| ये योजना केंद्र सरकार की सबसे छोटी योजनाओं में से एक है| “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” नारे को सफलता दिलाने के लिए इस योजना को आरम्भ किया गया है| इस योजना के तहत देश के जितने भी लोग आवेदन करना चाहते है वो सभी निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करके आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है|

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत आप अपनी बच्चियों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित कर सकते है। कोई भी माता पिता एवं अभिवावक किसी भी बालिका का 10 वर्ष की आयु से पूर्ण होने से पहले सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त बैक एवं पोस्ट आफिस में बैंक अकाउंट खोल सकता हैं| इसके बारे में आपको पूर्ण व सही जानकारी आपको नीचे दिये भागो में मिल जायेगी।

Sukanya Samriddhi 2024 Key Features

SnoParametersDetails
1NameSukanya Samriddhi Scheme
2Account TypeSmall Savings Scheme
2Launch Date22nd January 2015
3Launched ByPM Narendra Modi
4Target AudienceGirl Child
5End DateNA
6CountryIndia
7Current Interest Rate8.6%
8Age Limit10 Years or Less
9Deposit LimitMinimum 250 , Maximum 1.5 Lakhs

Update: सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर बढ़ी

नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनवरी, मार्च तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है| वित्त मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर मौजूद 8% से 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगी| सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघर द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिसूचित करती है|

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के नये नियम

  • खाता खोलने के बाद यह बालिका के 21 साल के होन या 18 साल के बाद उसके विवाह होने तक चलाया जा सकता है।
  • केवल भारत के मूल निवासी ही सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के नये नियम के अनुसार इस योजना का लाभ उठा सकते है ऐसी बालिका जो इस Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के पूर्ण होने से पूर्व भारत को छोड कर किसी अन्य देश में रहने लगे तो ऐसी स्थिति में वह इस योजना से वंचित रह जायेगे।
  • सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के नये नियमानुसार माता/पिता व अभिभावक को एक माह के भीतर यदि आवसीय स्थिति बदलती है तो सूचना उपलब्ध करानी पडे़गी।

Post Office Saving Scheme 

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Interest Rate

Sukanya Samriddhi Yojana 8.6%  percent interest rate will be provided which is higher than higher than old-time favourites such as PPF, FD and recurring deposits. Tax benefit under section 80 C of the Income Tax Act, 1961 will also be provided to the parent and legal guardians.

Financial YearInterest  rate
From April 1, 20149.1%
From April 1, 20159.2%
From April 1, 2016 -June 30, 20168.6%
From July 1, 2016-September 30, 20168.6%
From October 1, 2016-December 31, 20168.5%
From January 1, 2018 – March 31, 20188.3%
From April 1, 2018 -June 30, 20188.1%
From July 1, 2018 -September 30, 20188.1%
From October 1, 2018 – December 31, 20188.5%
1 January 2019 – 31 March 2019 8.5%

SSY के तहत ब्याज की दर

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश के सभी नागरिक अपनी 10 साल से काम आयु की बच्ची की उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए या उसके विवाह के लिए समय से पहले ही पैसा इखट्टा हो सकता है जिस प्रकार हमें उस समय कोई भी वित्तीय परेशानी नई पड़ेगी तथा इन खातों में ब्याज की दर भी काफी अधिक 9.1% लगभग दी जा रही थी लेकिन कुछ दिन के बाद इसको घटाकर 8.6% कर दिया गया था, वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण इस योजना के तहत बियाज की दर को घटाकर 7.4% कर दिया गया है| इस योजना के अंतर्गत देश के वो लोग आवेदन कर सकते है जो गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर है|

Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility (पात्रता)

  • Only girl child can apply for this scheme
  • Age of the girl child should not more than 10 years
  • Parents or legal guardians have the t to open the bank account only
  • Only one account for a girl child and a maximum ofo accounts in a family is allowed.

सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना का स्पष्ट उद्देश्य ये है की सरकार उन सभी गरीब परिवारों की 10 साल से कम आयु की बालिकाओं की आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है जो आने वाले समय में उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्ये बना सके| तथा जब ये बालिकाएं 18 से 21 वर्ष की हो जायगी तो इनका खाता बंद कर दिया जायगा, या विवाह के बाद बंद कर दिया जायगा| इस योजना का उद्देश्य “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” नारे को सत्यापित करना है|

योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
आराम्भित दिनांक22 जनवरी 2015
अंतिम दिनांकलागू नहीं की गयी
आराम्भित योजनाप्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश की 10 साल से कम आयु की बालिकाएं

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Benefits

  • It will provide tax benefits under section 80 C of the Income Tax Act, 1961
  • The interest rate in higher than other Fix deposit schemes.
  • The depositing amount is small.
  • You can easily start this scheme in any bank or post office.
  • It will help in education or marriage of your girl child.

योजना के लाभ (benefits)

  • इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को प्राप्त हो सकता है जिनकी आयु अभी 10 वर्ष से कम है|
  • ये खाता आप अपने घर के पास अपने बैंक या डाक घर में खुलवा सकते है|
  • योजना के अनुसार सरकार बालिका के विवाह के समय उनकी वित्तीय सहायता करेगी तथा बालिका की उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी|
  • इस योजना का लाभ बालिका तथा उसके परिवार दोनों को ही मिलेगा|
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार से दो बालिकाओं को भी लाभ प्राप्त हो सकता है|

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैल्कुलेशन

राशि (वार्षिक)
(₹ में)
राशि(14 वर्ष)
(₹ में)
मेच्योरिटी राशि (21 वर्ष)
(₹ में)
10001400046,821
20002800093,643
5000700002,34,107
100001400004,68,215
200002800009,36,429
5000070000023,41,073
100000140000046,82,146
125000175000058,52,683
150000210000070,23,219

Documents required

  • Birth certificate of the girl child
  • Identity proof of the depositor (parent or legal guardian), i.e., PAN card, ration card, driving licence, passport
  • Address proof of the depositor (parent or legal guardian),
  • Account Opening application form of the ective bank.

जरुरी दस्तावेज (documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड आय प्रमाण पतरा
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो (माता- पिता एंव बालिका के)

Authorized banks for Opening Sukanya Account

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank Of Baroda (BOB)
  • The Bank Of India (BOI)
  • Bank Of Maharashtra (BOM)
  • Canara Bank
  • Central Bank Of India (CBI)
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank (IOB)
  • Oriental Bank Of Commerce (OBC)
  • Punjab & Sind Bank (PSB)
  • Punjab National Bank (PNB)
  • State Bank Of Bikaner & Jaipur (SBBJ)
  • State Bank Of Hyderabad (SBH)
  • The State Bank Of India (SBI)
  • State Bank Of Mysore (SBM)
  • State Bank Of Patiala (SBP)
  • The State Bank Of Travancore (SBT)
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank Of India
  • United Bank Of India
  • Vijaya Bank

SSY के अंतर्गत बैंकों की सूची

इस योजना के तहत निम्न 28 बैंकों में खाते खोलकर सरकार द्वारा लाभ प्राप्त कर सालते है|

  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक

(सुकन्या) Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Online Form

  • For starting the Sukanya Samriddhi Yojana 2023 you have to open a Bank account with girl child name.
  • For opening the SSY 2023 Bank Account go to the near bank branch or your regional post office
  • Then fill the Bank account form with required detail which will be mentioned in it
  • Fill all the details correctly.
  • Submit the Sukanya Samriddhi Saving Scheme 2023 application form to the Bank branch manager with all the required documents.

SSY के तहत बैंक में खाते का आवेदन

  • जो लोग सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वो सबसे पहले पास के बैंक या डाक घर से खाता खोलने का आवेदन फॉर्म लेकर आय|
  • या फिर निचे दिए गए फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते है|
  • सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म
  • अब फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर तथा दिए गए दस्तावेज की फोटोकॉपी को जोड़कर बैंक या डाकघर में जमा कर दें|
  • फॉर्म को जमा करते समय आपको जितने रुपयों से खाता खोलना है वो राशि भी साथ ही दें|
  • अब आपका खाता खुल चुका है योजना का लाभ लें|
  • डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट India Post पर जाकर भी आप खाता खोलने का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है|

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट बैलेंस चेक करें

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस दो तरीके से चेक कर सकते हैं बैंक पासबुक द्वारा या फिर लॉगइन क्रैडेंशियल्स द्वारा, यदि आप अगर अपना अकाउंट बैलेंस बैंक पासबुक द्वारा चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको संबंधित बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा और यदि अगर आपका अकाउंट पहले से ही खुला हुआ है तो उस बैंक में जाकर आप अपना बैंक पासबुक द्वारा अकाउंट बैलेंस आसानी से जांच कर सकते हैं यदि आप अकाउंट बैलेंस लॉगइन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से जांच करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को अप्लाई करना होगा

  • सर्वप्रथम आपको अपने संबंधित बैंक शाखा से अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने होंगे
  • इसके पश्चात आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा
  • होटल का होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आएगा
  • अब आपको कंफर्म बैलेंस का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के पश्चात आपका अकाउंट बैलेंस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा|

सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे निकालने के नियम शर्तें

  • निकासी करने की स्थिति सुकन्या समृद्धि योजना खाते हैं से पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध शेष राशि का अधिकतम 50% तक की निकासी की जा सकती है यह निकासी बालिका की शिक्षा के लिए की जा सकती है|
  • सुकन्या समृद्धि खाते निकासी करने के लिए आयु यह निकासी बालिका की 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर या फिर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दोनों में से जो भी हो की जा सकती है|
  • निकासी का प्रकार खाते से निकासी एक साथ की जा सकती है या फिर किस तो मैं भी की जा सकती है|

Important Link

SSY FAQ’s

What is Sukanya Samriddhi Yojana?

Sukanya Samriddhi yojana is a saving scheme. Under this scheme parents can open the bank account on the name of girl child for its marriage and education. Interest rate of this scheme is higher than the other saving schemes declared quarterly as other schemes.

Who can open an account under sukanya samriddhi yojana?

Parents or legal guardian of the girl child only can open this account.

What should be the age of the girl child while opening this account?

Age of the girl child is must not more than 10 years at the time of opening this account.

What would be the amount of initial investment while opening the account?

Initial amount of investment is Rs. 250 minimum.

When the withdrawal from this account is allowed?

One withdrawal is allowed when the age of the girl child is 18 years.

What would be the minimum and maximum annual deposit under this scheme?

Minimum Rs 250 and maximum Rs. 150000/- should be deposit per year in the account.

When the account can be closed or matured?

The account shall be matured when the girl child is getting married or completion of 21 year from the date of opening the account. 

Where to open Sukanya Samriddhi account?

Parents can open Sukanya Samriddhi account in bank or post office and can transfer it easily from one bank to another or one post office to another.

What will be the current interest rate of the scheme?

Current interest rate is 8.5% per annum.

Leave a Comment