पीएम स्वनिधि योजना 2022: SVANidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन, स्ट्रीट वेंडर लोन योजना

SVANidhi Yojana Apply | पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन | स्ट्रीट वेंडर लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म | SVANidhi Yojana PM In Hindi

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं आजकल कोरोना की महामारी से हर कोई  जूझ रहा है। ऐसे में जिन लोगों के पास पैसा होता है वह तो  फिर भी आसानी से जी रहे हैं पर सबसे ज्यादा मार पड़ रही है गरीबों पर जिनके पास ना खाने को कुछ होता है और ना ही रहने को कुछ। ज्यादातर गरीब वह होते हैं जो स्ट्रीट वेंडर में शामिल होते हैं जो बेचारे गली-गली घूमकर अपना सामान बेचकर या काम करके पैसा कमाते हैं। पर इस महामारी के चलते हुए  उन  गरीबों का काम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि आजकल एक दूसरे से किसी का मिलना ही सबसे ज्यादा खतरे की बात है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए हमारे प्रिय पीएम स्वनिधि योजना 2022 निकाली है जिसके तहत सरकार द्वारा अल्पकालिक ऋण प्रदान करने की घोषणा की है।

SVANidhi Yojana 2022

दोस्तों की योजना हमारे प्रिय प्रधानमंत्री द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए निकाली गई है। उनका कहना है कि  जो बिचारे रेहरी और पटरी वाले हैं, उन्हें लॉग डाउन की वजह से अपना रोजगार खो चुके हैं और बेरोजगार हो चुके हैं उन्हें ₹10000 ऋण के रूप में प्रदान करें जाएंगे यह पीएम स्वनिधि योजना 2022 1 जून 2020 से आरंभ कर दी गई है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री का मानना है कि स्ट्रीट वेंडर्स ऋण के माध्यम से अपना व्यापार दोबारा शुरू कर पाएंगे और आत्मनिर्भर होने का हौसला रखेंगे। देश के जितने भी लोग इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वो नीचे दी आवेदन की पूरी प्रक्रिया का पालन करने इस योजना का लाभ उठा सकते है|

पीएम स्वनिधि योजना

NREGA Job Card List

पीएम स्वनिधि योजना लोन

पीएम स्वनिधि योजना 2022  के द्वारा जो लोग स्ट्रीट वेंडर्स हैं और फेरीवाले हैं उन लोगों को ₹10000 लोन के तौर  पर प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें। इस लोन की खास बात यह है कि इस क्लोन को लेते समय क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार द्वारा यह पहले ही कॉमर्शियल बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

SVANidhi Yojana Details

योजना स्वनिधि योजना
किसके द्वारा लांच की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
कब लांच की गई 01 जून 2020
योजना के लाभार्थी रेहड़ी पटरी वाले
योजना का उद्देश्य लोन प्रदान करना

PM SVANidhi Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ  प्रदान किया जाएगा जिसमें से विभिन्न क्षेत्रों के वेंडर होकर ठेले वाले रेहड़ी वाले ठेली फलवाले वाले आदि शामिल होंगे।
  • PM SVANidhi Yojana 2022 से हमारे प्रधानमंत्री का उद्देश्य था कि वह  गरीबों का काम फिर से शुरू करवाएं और अपने जीवन फिर से सही तरीके से यापन करके आत्मनिर्भर बने।
  • केंद्रीय सरकार प्रकाश जावडेकर ने बताया कि को रोना की महामारी से जो सबसे ज्यादा झूठ रहा है वह  वे लोग हैं नाइके दुकान वाले मोची पान की दुकान वाले कपड़े दोनों की दुकान वाले रेहड़ी पटरी वाले।
  • ऐसे समय में उन्हें सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री ने व्यापार को बढ़ाने के लिए सस्ता क्रेडिट देने की तत्काल आवश्यकता के लिए इस योजना को लांच किया है जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर जो फल सब्जियां बेचते हैं या छोटी-मोटी दुकानें लगाते हैं, उन्हें ₹10000 का लोन आसानी से प्रदान किया जाएगा।

योजना की विशेषताएं

  • आप इसमें प्रक्रिया मोबाइल एप अथवा ऑफिशल वेबसाइट से करवा सकते हैं।
  • इस लोन को लेते समय कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं।
  • पात्र लेनदार दारू के द्वारा हर 6 महीने  के आधार पर। सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा।
  • समय से पहले कर्ज के भुगतान पर 7 पर्सेंट की ब्याज सब्सिडी।
  • जल्द भुगतान की स्थिति में आगे भी लोन लेने की एलिजिबिलिटी।
  • डिजिटल लेनदेन करने पर कैशबैक की सुविधा।
SVAnidhi yojana

चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम

दोस्तों बताया जा रहा है कि इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा रहडी दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पटरी दुकानदारों को लोन कहां मिलेगा कैसे मिलेगा और इसके लिए क्या शर्ते होंगी इस बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

SVANidhi Yojana के नियम

इस योजना को लागू करने से पहले कुछ मुख्य पहलू है जिनका ध्यान रखना जरूरी है। जैसे के:

  • ब्याज दर:  इस लोन पर सरकार ने किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं रखा है। बस उन्होंने यह बोला है  जो भी इस लोन को प्राप्त करना चाहता है उसे मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड के आधार पर लोन की राशि दी जाएगी।
  • क्रेडिट गारंटी:  इस लोन की गारंटी माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज के लिए क्रेडिट गारंटी द्वारा ली जाएगी।
  • छोटी प्रक्रिया:  इस योजना की प्रक्रिया को काफी छोटा बनाया गया है ताकि शीघ्रता से इस योजना का लाभ देश में स्ट्रीट वेंडरों को  आसानी से पहुंचाया जाए।
  • क्लेम सेटेलमेंट क्राइटेरिया: इस योजना के तहत जो व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है उसकी क्लेम सेटेलमेंट जिम्मेदारी  सीजीपीएसई को सौंप दी जाएगी।

 केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना से  बेरोजगार वेंडरों को काफी सहायता प्रदान की जाएगी। उनको राशि दी जाएगी ताकि मैं दोबारा अपना काम शुरू करें और आत्म निर्भर बने!

योजना के लाभार्थी

पीएम स्वनिधि योजना 2022 मैं काफी लाभार्थी शामिल होंगे। जिनको इस स्कीम का लाभ मिलेगा वह है।

  • नाई की दुकान वाले
  • पान की दुकान वाले
  • मोची
  • फेरीवाले
  • स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर
  • इन सभी की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए वही लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

पीएम स्वनिधि योजना आवेदन

पीएम स्वनिधि योजना
  • होमपेज पर Planning to Apply for Loan विकल्प पर क्लिक करे|
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने बरी बरी से 3 विंडो एक-एक करके खुल जायगी|
  • तीनों विंडो के विकल्प को ध्यानपूर्वक सत्य चयन करें, और View More विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा View / Download Form विकल्प पर क्लिक करे|
  • स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जायगी|
पीएम स्वनिधि योजना
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी महवपूर्ण जानकारी को एक एक करके ध्यान से भरे, और सभी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म में लगाकर संस्था में जमा कर दें|
  • संस्थाओं की सूची तथा जानकारी देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है|

SVANidhi Yojana Login

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • योजना का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा|
  • होम पेज पर मौजूद लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प नजर आएंगे जैसे एप्लीकेंट, लेंडर, सीएससी कनेक्ट, सिटी,नोडल ऑफिसर, आदि|
SVANidhi Login
  • स्क्रीन पर मौजूद विकल्प में से अपना विकल्प Select करें|
  • यदि आप एप्लीकेंट्स ऑप्शन चुनते हैं तो आपके सामने अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा|
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात ओटी भरें और लॉगिन करें|

लोन के लिए संथाओं की सूची

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होमपेज पर View More विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा Lenders List विकल्प पर क्लिक करे|
पीएम स्वनिधि योजना
  • संथाओं की पूरी सूची आपके सामने खुल कर आ जायगी|
  • अब आप जिस संस्था में चाहे उसी संस्था में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकतरे है|

सर्वेक्षण स्थिति/ सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होमपेज पर View More विकल्प पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक नए पेज पर Vendor Survey List विकल्प पर क्लिक करे|
पीएम स्वनिधि योजना
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, उसमे मांगी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भरने के बाद Search विकल्प पर क्लिक करे|
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आप अपने सर्वेक्षण स्थिति/ सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच भली भाति कर सकते है|

भुगतान एग्रीगेटर

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होमपेज पर Planning to APPLY for Loan के नीचे View More विकल्प पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उसमे Payment Aggregator विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब आप इनमे से किसी से भी भुगतान एग्रीगेटर कर सकते है|

पीएम स्वनिधि ऐप डाउनलोड

  • सर्वप्रथम आप इस गूगल प्ले डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे|
  • अब आपके फ़ोन में गूगल प्ले ऐप में पीएम स्वनिधि ऐप खुलकर आ जायगा|
पीएम स्वनिधि योजना
  • आपको Install विकल्प पर क्लिक करना है|
  • ऐप Install हो जाने के बाद आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकेंगे|

Letter Of Recommendation के लिए आवेदन करें

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • योजना का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा|
  • होम पेज पर मौजूद Apply for LOR के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
Download LOR
  • ओटीपी डालने के पश्चात आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएग||
  • ओमनी पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने LOR खुलकर आ जाएगा|
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं|

State Wise Helpline

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होमपेज पर Contact Us विकल्प पर क्लिक करे|
  • आपके सामने एक स्टेटवाइज सूची खुल कर आ जायगी|
पीएम स्वनिधि योजना
  • अब आप इसमें से अपने स्टेट अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करके हमसे संपर्क कर सकते है|

Helpline

  • Mobile No. : 93217 02101
  • Scheme related queries: querysvs[at]cgtmse[dot]in
  • Technical queries: itsupportsvs[at]cgtmse[dot]in

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं क्या आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि पीएम स्वनिधि योजना 2020 का उद्देश्य क्या है अथवा  इसमें आप कैसे आवेदन करवा सकते हैं आगे भी  इसी तरह आपको और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।

Leave a Comment