एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम | एक देश एक राशन कार्ड के लाभ | One Nation Ration Card Scheme Apply | One Nation Ration Card Scheme Online Registration
One Nation One Ration Card Scheme will digitize all the Ration Cardholder Data Online and enable them to get all food items at the subsidized rate from anywhere in the country. Recently in the meeting with Food Secretaries, FCI, Central Warehousing Corporation (CWC), and State Warehousing Corporations (SWCs), Cabinet Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Minister Mr. Ram Vilas Paswan have taken a decision to implement One Nation One Ration Card Policy. He has also given a deadline of 30 June 2020 to the States and Union Territories for rolling out the “one nation, one ration card” system. Now Central Government is going to Start the scheme from June 2020.

वन नेशन वन राशन कार्ड
इस कार्यक्रम के द्वारा केंद्र सरकार राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों के डाटा को डिजिटल कर एक साथ उपलब्ध कराने जा रही है जिसके अंतर्गत देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला नागरिक अपने राशन कार्ड की सहायता से किसी भी अन्य राज्य की पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम दुकान से रियायती दरों पर खाद्य राशन प्राप्त कर पाएगा| अब तक लाभार्थी केवल उसी राशन कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर से खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकता है जिस क्षेत्र के लिए वह राशन कार्ड बना है परंतु अब वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के बाद वह लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से से अपने हक का राशन प्राप्त करने के लिए पात्र होगा|
UP Ration Card List 2022
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड
One Nation One Ration Card के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि यह योजना पहले से ही 10 राज्यों में आंध्र प्रदेश,गुजरात,हरियाणा झारखंड,कर्नाटक,केरल,महाराष्ट्र,राजस्थान,तेलंगाना और त्रिपुरा में चल रही है और आने वाले 1 साल के अंदर अंदर बाकी अन्य राज्यों को भी इससे जोड़ा जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 जून 2020 तक सभी राज्य को लाभार्थियों का डाटा उनके आधार कार्ड से लिंक कर डिजिटल करना होगा
81 करोड़ NFSA लाभुकों को देशभर में कहीं से भी राशन प्राप्त करने की सुविधा मुहैय्या कराने वाली महत्त्वाकांक्षी योजना #वन_नेशन_वन_राशनकार्ड , मोदी 2.0 सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 1 जून तक 20 राज्य इससे जुड़ जाएंगे और मार्च 2021 तक यह देशभर में लागू हो जाएगी। #1YearofModi2
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) May 30, 2020
एक देश एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य
योजना के तहत सरकार का प्रमुख उद्देश्य है की पुरे देश में एक ही राशन कार्ड हो ताकि जो लोग अपने राज्य से दूसरे राज्य में रोजगार करते है उन्हें राशन कार्ड की सहायता से उस राज्य में ही राशन मिल सके| इस योजना का उद्देश्य फर्जी राशन कार्ड को ख़तम करना भी है इसलिए एक देश एक राशन कार्ड योजना को 31 मार्च 2021 तक पुरे देश में लागू कर दिया जायगा| इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ देश के प्रवासी श्रमिक मजदूर को मिल सकेगा. जो अपने राज्यों से दूसरे राज्यों में मजदूरी करते है|

Highlights of One Nation One Ration Card
Scheme Name | One Nation One Ration Card |
Introduced By | Mr. Ram Vilas Paswan |
Objective | To ensure that no person is deprived of getting subsidized food grains |
Start Date of Program | Open Now |
Beneficiary | All India Ration Card Holder |
Deadline of Scheme | 30th June 2030 |
Nodal Agency | Food Corporation of India |
Type Of Scheme | Central Govt. |
Official Website of CWC | http://cewacor.nic.in |
Implementation of One Nation One Ration Card
Central Government has already written letters to all the State governments to fast track the implementation of वन नेशन वन राशन कार्ड system. This system would ensure that no person is deprived of getting subsidized food grains under Food Security Scheme. One Nation Ration Card Policy will also remove the Fake Ration Cards. All the State and UTs governments will link all the Beneficiaries Data with their Aadhaar Card then Digitalized all ration Card under Integrated Management (IMPDS) Public Distribution System.
One Nation One Election
एक देश एक राशन कार्ड प्रारूप
सरकार द्वारा राशन कार्ड का प्रारूप कुछ इस तरह का बनाया जायगा| राशन कार्ड को किसी भी भाषा में बनवा सकते है तथा कार्ड के ऑनलाइन आवेदन में दस अंको का नंबर घोषित किया जायगा, जिजिसमे प्रथम के अंकों में राज्य की कोड संख्या होगी, तथा उससे अगले दो नंबर राशन कार्ड नंबर होंगे, आखिर के छह अंको में परिवार के सदस्यों के लिए दो दो अंकों की यूनिक आदि का सेट बनाया जायगा|
एक देश एक राशन कार्ड नई अपडेट
जब एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू किया गया था तब ये योजना केवल चार राज्यों में कार्य कर रही थी, लेकिन अब इस योजना का लाभ 14 राज्यों में प्रदान किया जा रहा है, और इन सभी 14 राज्यों में POS मशीन की सुविधा भी उपलभ्ध कर दी गयी है| लेकिन इस योजना का लाभ जल्दी ही पुरे देश में उठाया जा सकेगा| सरकार का कहना है की एक राशन कार्ड एक योजना को 31 मार्च 2021 तक पुरे देश में लागू कर दिया जायगा तथा देश के सभी 81 करोड़ लाभार्थी इस योजना का लाभ किसी भी राज्य की किसी भी दुकान से राशन लेकर लाभ उठा सकते है| अब तक इस योजना को 20 राज्यों में लागू किया जा चूका है|

वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
किसी भी राशन कार्ड धारक को वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है सभी राज्य तथा केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंग करेगी इसके पश्चात इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगी तथा सभी पात्र नागरिकों को राज्य के तथा देश के किसी भी हिस्से से अपने हिस्से का राशन लेने के लिए पात्र बनाएगी |
- आप सभी जानते है कि, One nation one ration card योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में शुरु किया गया था और एक अनुमान के मुताबिक 1 जून, 2021 को One nation one ration card योजना को पूरा देश में, लागू कर दिया जायेगा,
- इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए मौजूदा समय में, देश के कुल 14 राज्यो में, पी.ओ.एस मशीनों का प्रयोग शुरु हो चुका है,
- One nation one ration card को सफलतापूर्वक देश के कुल 20 राज्यों में, शुरु कर दिया गया है ।
One nation one ration card – मुख्य विशेषतायें क्या है
चलिए अब हम, अपने सभी पाठको व राशन कार्डधारको को कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, One nation one ration card की मुख्य विशेषतायें क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- देश के सभी प्रवासी मजदूरो, परिवारो व नागरिको को इस योजना की मदद से देश के किसी भी हिस्से में, उनके हिस्से का खाघान्न प्रदान किया जायेगा,
- इस योजना की मदद से सभी हमारे सभी लाभार्थी किसी भी पी.डी.एस से आसानी से पूरी पारदर्शिता के साथ अनाज प्राप्त कर सकते है,
- हम, आपको बता दें कि, One nation one ration card के तहत कुल 5.25 लाख दुकानों को शामिल किया गया है,
- इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी व जबावदेही बनाने के लिए One nation one ration card के तहत जो भी राशन प्रदान किया जायेगा वो बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही दिया जायेगा,
- One nation one ration card की सबसे खास विशेषता यह है कि, इसके तहत जो भी दिव्यांग लाभार्थी या फिर वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी है उन्हें अनाज की होम-डिलीवरी भी की जायेगी
- जून 2020 से देश के सभी नागरिको को इस राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया जायेगा,
- देश हमारे जो भी प्रवासी परिवार, नागरिक व मजदूर है वे आसानी से One nation one ration card का लाभ प्राप्त करके ना केवल अपना खाघान्न सशक्तिकरण कर सकते है बल्कि अपना व अपनो का सामाजिक व आर्थिक विकास भी कर सकते है,
- One nation one ration card के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किये गये 810 मिलियन में से 610 मिलियन लोगो की सीधा लाभ मिलेगा,
- इस योजना के तहत 31 मार्च, 2021 तक पूरे भारतवर्ष के कुल 81करोड़ लाभार्थियो को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा,
- इस योजना की मदद से कोई भी राशन कार्डधारक आसानी से अपने हिस्से का अनाज व राशन किसी भी पी.डी.एस दुकान से प्राप्त कर सकते है और
- One nation one ration card की मदद से ना केवल देश के सभी नागरिको का खाघान्न विकास किया जायेगा बल्कि साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से One nation one ration card से मिलने वाले लाभो के बारे में, बताया।
How To Apply For One Nation One Ration Card
There is no need to fill any type of application form, registration form for one Nation one ration card policy. All the state governments and union territories will automatically digitalized all the data of the ration card holder beneficiaries at the portal of integrated management Public Distribution system (IMPDS).
शिकायत दर्ज करे
यदि आपको इस योजना के तहत किसी भी कार्य को करने में कोई भी समस्या आ रही है या फिर योजना के तहत कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तब आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत टोल फ्री नंबर 14445 पर संपर्क कर सकते है|
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि वन नेशन वन राशन में रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं, ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।