Multipurpose ID Card India में बनाने के विचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने प्रस्ताव रखा है उन्होंने कहा है किदेश के प्रत्येक नागरिको के लिए पासपोर्ट,पेन ,आधार कार्ड ,समेत पहचान पत्रों को मिलकर एक आईडी कार्ड बनाने पर काम किया जाये जिससे देश के प्रत्येक नागरिको को काफी फायदा होगा |प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Multipurpose ID Card के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Table of Contents
All In One Multipurpose ID
हमारे देश में इस समय प्रत्येक नागरिक एड्रेस और फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,वोटर आईडी कार्ड का उपयोग करते है लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन सभी अलग अलग कार्ड को एक ही मल्टीपर्पज़ आईडी कार्ड में समाहित करने का आइडिया दिया | इस All In One ID के अंतर्गत आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,पेन कार्ड अन्य सभी पहचान पत्र समाहित किये जायेगे |अब एक ही पूरे इंडिया के लोगो का पहचान और एड्रेस का सबूत होगा
Multipurpose ID Card
देश में ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड उपयोग करने वाले प्रत्येक नागरिको के लिए एक बहुउद्देशीय पहचान पत्र साबित होगा | गृह मंत्री के विचार के अनुसार सभी पहचान पत्र कार्ड को इस कार्ड में समाहित किया जाये और इस All In One ID (Passport ,Pan ,Aadhar) के साथ बैंक अकॉउंट को भी जोड़ दिया जाये |जैसे कि आप जानते है कि आधार कार्ड एक महत्व्पूर्ण पहचान के तोर पर उपयोग किया जाता है लेकिन अब इसको भी इस नए कार्ड में शामिल किया जायेगा |
Electoral Verification Program
Overview of All In One Multipurpose ID
Scheme Name | All In One Multipurpose ID Card |
Introduced By | Home Minister Amit Shah |
Introduced Date | 23th September 2019 |
Start Date to Start | Available Soon |
Beneficiary | Citizen of India |
Objective | To provide All IDs in one Pocket |
Application Mode | Online |
Application Fee | Updated Soon |
Objective of Multipurpose ID Card
इस कार्ड के ज़रिये लोगो के जीवन को आसान बनाना और देश को डिजिटल बनाना |इस मल्टीपर्पज़ आईडी कार्ड के अंतर्गत अन्य सभी कार्ड जैसे आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,पैनकार्ड आदि समाहित किये जायेगे |देश के सभी नागरिको को बहुउद्देशीय राष्ट्रीयपहचान पत्र होना चाहिए |गृहमंत्री अमित शाह के इस प्रस्ताव से भारत देश को डिजिटल बनाना |
Multipurpose ID Card All Detail
Multipurpose ID Card has been introduced by Home Minister Mr. Amit Shah On 24th September 2019. Under the Multipurpose ID Card you may store your all Identity Card such as Aadhaar, passport, driving license, voter card, bank account, etc. This New Digital Multipurpose Identity will provide easy access of all Personal IDs anywhere at any time.
History of Multipurpose ID Card
The Multipurpose ID which was purposed by Mr. Atal Bihari Vajpayee in year of 2001 as a Multipurpose National Identity Card (MPNIC). Now of the occasion of laying the foundation for a new office building for the Registrar General of India and Census Commissioner in New Delhi, Home Minister Amit Shah again introduced by this All in one Multipurpose ID Card.
Benefits of Multipurpose Identity Card
- This Card will be easy to access.
- You don’t have need to keep multiple Identity with you.
- This Multipurpose ID will be Secured and varied by the Central Government
Multipurpose ID Card के लिए आवेदन कैसे करे?
अभी मल्टीपर्पज़ आईडी कार्ड की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है जैसे ही यह कार्ड बनवाने के लिए आवदेन को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे तब तक देश के प्रत्येक नागरिको को इस योजना का लाभ उठाने के लिए इंतज़ार करना होगा |