Jan Aushadhi Kendra Official website| jan aushadhi kendra registration| jan aushadhi kendra franchise| Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra| जन औषधि केंद्र मेडिसिन लिस्ट
जन औषधि केंद्र ,भारत सरकार द्धारा 25 नवम्बर, 2008 को आधिकारीक तौर पर प्रत्येक भारतीय आम जन के बीच में, सभी जेनरिक दवाओं को लेकर जागरुकता संचार और साथ ही साथ स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की दवायें एक ही जगह पर प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी पाठको व आवेदको का सतत सामजिक व आर्थिक विकास हो सकें। हम आपको बता दें कि, हमारे सभी बेरोजगार युवा इस कल्याणकारी योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलकर अपना स्व-रोगजार कर सकते है और अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते है जिसके लिए उन्हें ये सुविधा प्रदान की गई है कि, वे इस योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से आवेदन कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
Jan Aushadhi Kendra 2022
हम, आपको बता दें कि, भारत सरकार द्धारा जारी जन औषधि केंद्र 2021 के तहत ना केवल स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध की जायेंगी बल्कि साथ ही साथ जन औषधि केंद्र 2021 के तहत हमारे सभी बेरोजगार युवाओँ को स्व – रोजगार करने का सुनहरा विकल्प मिलेगा जिससे ना केवल उनका रोजगार सशक्तिकरण होगा बल्कि साथ ही साथ उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा।
Jan Aushadhi Kendra Overview
योजना का नाम क्या है? | जन औषधि केंद्र 2022 |
योजना का शुभारम्भ किसने किया? | केंद्र सरकार। |
योजना का लक्ष्य क्या है? | सभी आम नागरिको को जेनरिक दवायें व सभी अन्य स्वास्थ्य संबंधी दवायें सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाना। |
योजना का लाभ क्या है? | हमारे सभी आम लोगो को दवाओँ की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। |
आधिकारिक वेबसाइट | www.janaushadhi.gov.in/ |
Jan Aushadhi Kendra 2022 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरु?
हम, आप सभी को विस्तार से बताना चाहते है कि, जन औषधि केंद्र योजना मूलत एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका शुभारम्भ 25 नवम्बर, 2008 को किया गया था जो कि, वास्तविकता में, देश के सभी आम नागरिको को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवायें उपलब्ध करवाने के लिए फार्मास्यूटिकल्स द्धारा शुरु किया गया एक अभियान है जिसके तहत आपको आपके स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की दवाओँ की उपलब्धता की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि आपको किसी विशेष दवाई के लिए दर –दर भटकना ना पड़े और आप आसानी से अपनी जरुरत वाली दवाई का प्रयोग करके अपने स्वास्थ्य का सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें।
जन औषधि केंद्र 2022 – मौलिक उद्धेश्य क्या है?
आइए अब हम, आप सभी को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से जन औषधि केद्र 2021 के मौलिक उद्धेश्यों के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- हमारे आम लोगो के बीच मे, जेनरिक दवाओं के लेकर व्यापक जागरुकता और सतर्कता का संचार करना,
- अनेक प्रकार के शैक्षणिक व जागरुकता अभियानों की मदद से लोगो के बीच जागरुकता का संचार किया जायेगा,
- जन औषधि केंद्र 2021 के तहत सभी चिकित्सीय समूहों को कवर करने वाली सभी जेनरिक दवायें आसानी से उपलब्ध करवाना और
- स्वास्थ्य से संबंधित सभी उत्पादों को सरलता से आम जनता को उपलब्ध करवाना आदि।
Jan Aushadhi Kendra 2022 – Benefits and Features
- इस जन औषधि केंद्र की मदद से सभी नागरिको को सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध करवाई जायेंगी,
- हम, आपको बता दें कि, BPPI द्धारा आपूर्ति की जाने वाली दवाओँ व सर्जिकल समानों के अलावा जन औषधि केंद्र की केमिस्ट की दुकाने पर बेचे जाने वाले सभी दवायों की उपलब्धता तय की जायेगी ताकि जन औषधि केंद्रों को सरलता से संचालित किया जा सकें,
- OTC (Over the Counter ) के तहत आने वाले सभी उत्पादों को किसी भी व्यक्ति द्धारा एक डॉक्टर की पर्ची पर खरीदा जा सकता है,
- जन औषधि केंद्रों की मदद से अनेको प्रकार की जेनेरिक दवाओँ की खरीद, विपनण और समन्वय के लिए सभी CPSU के तहत BPPI को भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स द्धारा स्थापित किया गया है,
- दवाओँ की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारीता को पुख्ता किया जायेगा ताकि सभी नागरिकों का स्वास्थ्य सशक्तिकरण हो सकें आदि।
क्या योग्यता होनी चाहिए
आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से जन औषधि केंद्र 2021 खोलने के लिए मांगी जाने वाली योग्यताओँ के बारे में, Jan Aushadhi kendra बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सभी आवेदन BPPI के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वीकार किये जायेंगे,
- इस योजना के तहत हमारे जो आवेदक अपना औषधि केंद्र खोलना चाहते है उनके पास BPPI द्धारा निर्दैशित 120 वर्ग फुट का खाली स्थान होना चाहिए,
- इस योजना के तहत जो भी संस्थान, एन.जी.ओ, धर्मार्थ संस्थान व अस्पताल जो कि, अपना औषधि केंद्र खोलना चाहते है उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व सर्टिफिकेट ऑफ निगमन व पंजीकरण प्रमाण पत्रों की जरुरत होगी,
- कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले एक फार्मासिस्ट का होना अनिवार्य है आदि।
- उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति करने के बाद हमारे सभी आवेदक, इस कल्याणकारी योजना की मदद से अपना औषधि केंद्र खोल सकते है।
PGI Chandigarh Online Appointment
Jan Aushadhi kendra – किन दस्तावेजों की जरुरत होगी?
- अब हम, अपने सभी पाठको व आवेदको को बताना चाहते है कि, उन्हें इस कल्याणकारी योजना के तहत आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
- आवेदनकर्ता का जाति प्रमाण पत्र,
- आवेदक के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
- आवेदक का मोबाइल नंबर,
- बैंक खाता पासबुक और
- साथ ही साथ आवेदक का ताज़ा मोबाइल नंबर आदि।
Jan Aushadhi Kendra 2022 – Online Application Process
- हमारे सभी आवेदको को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ Apply For PMBJK ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आपको पोर्टल में, लॉगिन करने का लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
- यहां पर आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
- अन्त मे, अपने आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए सभी आवेदको को 5,000 रुपयो का गैर-वापसी फीस का भुगतान करना होगा लेकिन कुछ परिस्थितियों में, ये भुगतान नहीं करना होगा जैसे कि – महिला उद्यमी, दिव्यांग, एस.सी व एस.टी, हिमालय, द्धिपीय क्षेत्रो व उत्तर – पूर्वी राज्यों आवेदक लोग आदि।
Jan Aushadhi Kendra 2022 Offline Application Process
हमारे जो आवेदक, इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे इन बिंदुओँ की मदद से आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले आप सभी को इस लिंक – Click Here पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,
- इसके बाद आपको इस पूरे आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को इस पते पर पोस्ट कर देना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
To, The General Manager (Marketing & Sales),
Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India (BPPI),
8th Floor Videocon Tower, Block E1,
Jhandewalan Extension, New Delhi – 110055
Tel – 011-49431800