E-Shram Card Nipun Yojana 2024 – Online आवेदन करे जाने इसके पात्रता व लाभ

E-Shram Card Nipun Yojana – हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा निपुण योजना को ई- श्रम योजना के साथ लिंक किया गया ई- श्रम योजना के लाभार्थियों को अब निपुण योजना का लाभ दिया जाएगा| अब आप जानना चाहेंगे कि ई- श्रम निपुण योजना क्या है तो आज के लेख में हम आपको इस योजना के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे| आज के लेख में आप जानेंगे कि E-Shram Card Nipun Yojana 2023 क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता इस योजना का आवेदन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी आप हमारे लेख के अंतर्गत जानकारियां प्रदान करेंगे और यह सभी जानकारियां जानने  के बाद आप ई- श्रम निपुण योजना के बहुत से लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

E-Shram Card Nipun Yojana

E-Shram Card Nipun Yojana

यूनियन मास्टर हरदीप सिंह पुरी जी के द्वारा 20 जून 2022 को निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं के लिए ई- श्रम कार्ड निपुण योजना आरंभ की गई| इस योजना के तहत 1 लाख निर्माण श्रमिकों को इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लंबिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा| इस प्रशिक्षण से निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं के कौशल को बढ़ावा मिलेगा और उनको रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा श्रमिकों को विदेश जाकर नौकरी करने के अवसर भी प्राप्त होंगे| इस योजना के अंतर्गत 80,000 प्रशिक्षण (Training) की जा चुकी है और अब 14,000 लाभार्थियों को प्लंबिंग और अन्य व्यवसायों से जुड़े कार्यों में National Skill Qualification Framework के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी और इस योजना के तहत करीब 12,000 युवाओं कामगारों को अन्य देशों में रोजगार प्राप्त होंगे| निर्माण श्रमिकों को Digital Skill भी दिया जाएगा|

केंद्र सरकार द्वारा अपर सचिव आयोग के निदेशक के अधीन एक परियोजना समिति का गठन किया जाएगा| इस समिति गठन के माध्यम से योजना की निगरानी की जाएगी इस योजना का संचालन करवाने के लिए National Real Estate Developers Associations एवं Real Estate Developers Associations Of India के द्वारा भागीदारी दी जाएगी|

ई- श्रम कार्ड से संबंधित जानकारियां

लेख के अंतर्गत हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक के ज्ञान को श्रमिक युवाओं के अंतर्गत विकसित करना है| श्रमिकों के कौशल को सुधारने और उनके भविष्य को आकार देने के लिए भारत सरकार के आवास और शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) द्वारा श्रम कार्ड निपुण योजना को आरंभ किया गया निपुण भारत को ई- श्रम कार्ड से जोड़ा गया है| इस योजना के तहत जुड़े युवाओं को 200000 का दुर्घटना बीमा 3 साल के लिए दिया जाए इसके अलावा उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनको प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा| इस प्रमाण पत्र के द्वारा युवा विदेश जाकर भी कार्य कर सकते हैं| इस योजना के लॉन्चिंग अवसर पर यूनियन मास्टर हरदीप पुरी जी के द्वारा इस योजना के लाभार्थियों को यह बताया और उनसे बात भी की|

PM Kaushal Vikas Yojana 2022 Registration

ई- श्रम कार्ड निपुण योजना के उद्देश्य

  • ई- श्रम कार्ड निपुण योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिक युवाओं को इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लंबिंग में ट्रेनिंग प्रदान करना है|
  • निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करना है|
  • इस योजना के माध्यम से श्रमिकों आधारभूत सार्थकता और संख्यात्मक का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे|
  • निपुण योजना से श्रमिक युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा|
  • इस योजना से ट्रेनिंग प्राप्त करके निर्माण श्रमिकों को बदलते हुए समय के साथ कार्य करने का तरीका आएगा|
  • ई- श्रम कार्ड निपुण योजना से श्रमिक युवा अपने हुनर को निखार सकेंगे तथा अपना भविष्य सवार सकेंगे|
  • इसके अलावा यह योजना श्रमिकों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए योग्यता आधारित सर्टिफिकेट प्रदान करेगी|

E- Shram Card Nipun Yojana 2024 Highlight

योजना का नामE-Shram Card Nipun Yojana
आरंभ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
योजना की श्रेणीसरकारी योजना
संबंधित मंत्रालयआवासन और शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA)
उद्देश्यइंफ्रास्ट्रक्चर और प्लंबिंग में ट्रेनिंग प्रदान करना
लाभार्थीभारतीय निर्माण क्षेत्र से जुड़े 1लाख युवा श्रमिक
वर्ष2022
आवेदन शुल्कनि:शुल्क
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटskill India Portal

ई-श्रम कार्ड निपुण योजना के लाभ

श्रमिकोंको– ई- श्रम निपुण योजना के तहत निर्माण क्षेत्र से जुड़े युवा श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

  • On Site Skill Training
  • National Skill Qualification फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल योग्यता का आंकलन|
  • MoHUA के साथ ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  • सर्टिफाइड विकास को क्वेश्चन बीमा 200000 के कवरेज के साथ तीन वर्ष का दुर्घटना बीमा|
  • डिजिटल कौशल (केश लेस/ लेन-देन, भीम ऐप, भारत क्यूआर कोड) आदि|
  • उद्यमिता स्वयं रोजगार के बारे में ओरियंटेशन आदि|
  • ईपीएफ बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं|
  • उत्पादकता में वृद्धि|
  • व्यक्तिगत विकास|
  • वेतन बढ़ने की संभावना|
  • साइट पर दुर्घटनाओं में कमी|
  • Industry की जानकारी|

नियोक्ताओं को– श्रमिकों के अलावा इस योजना का लाभ नियोक्ताओं को भी प्रदान किया जाएगा यह लाभ नीचे दिए गए हैं|

  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  • समय और धन के अपव्यय में कमी
  • बेहतर उत्पादकता
  • सुपर विजन की सलंग्न अता में कमी
  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  • अनुपस्थिति में कमी
  • उत्तम परफॉर्मेंस

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना

ई- श्रम योजना के तहत पात्रता

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  3. जॉब रोल जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन होना वंचित है और जैसा कि सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा उन जॉब रोल के लिए निर्देशित किया गया है मैं पूर्व अनुभवी हूं|
  4. आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता रखता हो|
  5. उनका कार्य अनुभव संबंधित और अन्य कई मानदंडों को पूरा किया गया हो जैसा कि संबंधित जॉब रोल सके सेक्टर स्किल|
  6. काउंसिल द्वारा भी परिभाषित किया गया है|

फ्रेश स्किनिंग के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का कोई भी आवेदक जो

  1. 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच हो|
  2. आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हो|
  3. अवॉर्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा करता हूं|
  4. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना करियर बनाने का इच्छुक हो|

ई- श्रम ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
  • आईएफएससी कोड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
E-Shram Card Nipun Yojana

E-Shram Card Nipun Yojana 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना के अधिकारिक पोर्टल Skill India Portal जाना होगा|
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Website का एक Home Page Open होगा|
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको I Want to Skill Myself का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form Open होगा|
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाएंगी इन सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें|
  • सभी जानकारियों को एक बार फिर से चेक करें|
  • अब आपको Submit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप ई- श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 के तहत आसानी से ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं|

FAQs Questions

श्रम कार्ड निपुण योजना क्या है?

इ श्रम कार्ड निपुण योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कार्य करने वाले 100000 युवाओं की स्किन को निखारने और उनके भविष्य को संवारने के लिए रिकॉग्निशन ऑफ प्रेयर लर्निंग और फ्रेश स्कटलिंग के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|

E Shram Card से कितना पैसा मिलेगा?

E Shram Card के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है|

इ – आश्रम कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले?

मोबाइल से श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट आश्रम डॉट gov.in को ओपन करें इसके बाद अपडेट के विकल्प को चुनें फिर अपना यूएएन नंबर जन्म दिनांक और कैप्चा कोड डालकर जनरेट ओटीपी को चुने अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें|

Leave a Comment