Ayushman Bharat Scheme | Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Details

Ayushman Bharat Scheme राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी है इस योजना के अन्तर्गत 10 करोड से ज्यादा परिवारो को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के अन्तर्गत 5 लाख रूपये प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है जिसके द्वारा भारत को स्वस्थ बनाने में सहायता मिलेगी और जो गरीब परिवार धन की अपूर्ति के कारण अपने परिवार का इलाज नही कर पाते अब इस ।Ayushman Bharat Scheme के द्वारा उन्हे सहायता मिलेगी।

"<yoastmark

AYUSHMAN BHARAT – PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA के मुख्य लाभ

  • इस योजना के अन्तर्गत 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा राशि उपलब्ध करायी जायेगी।
  • किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क अस्पताल मे नही लिया जायेगा।
  • सभी पूर्व मौजूदा बीमारियों को कवर किया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

भारत सरकार की वो पहल है जो प्रत्येक गरीब और योग्य परिवार को स्वास्थ्य सहायता धनराशि प्रदान करेगा और उनको मे रहने वाले प्रत्येक सदस्य को स्वस्थ रहने में उनकी सहायता करेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिये आपको अपना पंजीकरण कराना पडे़गा। ।Ayushman Bharat Scheme के पंजीकरण की पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करायी गयी है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Details

भारत के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारो को Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा तथा उनको सभी परिवारो को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये की बीमा धनराशि प्रदान की जायेगी। भारत सरकार द्वारा इसके लिये प्रत्येक जिले के कुछ मुख्य अस्पतालो को चुना है जिनमें आप आसानी से अपना इलाज करा सकते है तथा उन सभी अस्पतालो द्वारा किसी भी प्रकार अतिरिक्त शुल्क आपसे नही लिया जायेगा आप Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)  के अन्तर्गत लाभ उठाने के पात्र होगें। यदि आप उन अस्पतालो की जानकारी देखना चाहते है तो कृपया नीचे दी जानकारी से उन सभी अस्पताल की सूची देख सकते है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)

योजना का नामप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
शुभांरभश्री नरेन्द्र मोदी
मंत्रालयराष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण
योजना की तिथि14-04-2018
स्तरस्वास्थ्य बीमा
बीमा राशि5 लाख रूपये

Ayushman Bharat Scheme Eligibility

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करने वाला परिवार भारत का मूल निवासी हो।
  • उसकी मासिक आय दिये गये माप दण्डो के अनुसार होने चाहिए।
  • AB-NHPM के अनुसार ही परिवारो को सम्मलित किया जायेगा।
Ayushman Bharat Scheme Benefits
  • इस योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारो को 5 लाख रूपये का बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • यह बीमा प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस योजना के द्वारा आप आसानी से अपना अस्पताल मे 5 लाख तक का ईलाज कराया जा सकता है।
Important download
Hospitals SearchClick here
PM-JAY Brand GuidelinesClick Here
Annexure I Pre-Authorization FormClick Here
Annexure II- Discharge SummaryClick Here

 How To Apply For Ayushman Bharat Scheme

  • The beneficiaries who wish to apply for PM Ayushman Bharat Yojana they have to visit their Regional Commen Service Centre(CSC) with all essential document.
  • Now CSC Centre agent will make sure successful registration under the Scheme & Provide you the Registration ID
  • After 10 to 15 days you will get the Ayushman Bharat Golden Card from the Commen Service Centre (CSC)
Important Links
Check Your EligibilityClick Here
Hospital listClick Here
CSC Centre LocatorClick Here
Official WebsiteClick Here
Centre Govt. SchemeClick Here

Leave a Comment