AIMS Portal | Railway Employee Payslip, Mobile Pay Slip Registration & Login

Today under the AIMS Portal Article we will provide you entire Details for Railway Employee such a Pay Slip, Salary Statement, Pay Slip Registration & Login Process. Through this AMIS Railway Payslip Portal you may easily check all the details. Download Salary employee Payslip for each month from the official web portal.

Employee Payslip Railway

AIMS Portal भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियो को ई सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे के लेखा और वित् विभाग ने अधिकारिक वेबसाइट@aims.indianrailways.gov.in लॉन्च की है | AIMS Portal कर्मचारियों और अधिकारियो के लिए ऑनलाइन प्रकिया है जो केंद्र द्वारा रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) के लिए विकसित अधिकारिक वेबसाइट के माधयम से  Railway Employee Payslip ,Mobile Pay Slip, मासिक वेतन रिकॉड ,आय विवरण ,पी एफ विवरण आदि आसानी से देख सकते है

Railway Employee Self Service (RESS) & AIMS Portal

AIMS  की अधिकारिक मोबाइल ऍप पर भी ऑनलाइन ई सेवा प्राप्त कर सकते है| Railway Employee Self  Service (RESS) भारतीय रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियो के लिए ऑनलाइन प्रकिया है जो केंद्र द्वारा रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) के लिए विकसित की गयी है | AIMS Portal ऑनलाइन प्रणाली के ज़रिये रेलवे कर्मचारी तथा अधिकारी अपना व्यक्तिगत बायोडेटा वेतन विवरण ,भविष्य निधि /एन पी एस विवरण वेतन संबंधी ऋण ,आयकर विवरण आदि देख सकते है |पेंशन लाभ (केवल सेवानिवृत्त कर्मचारी के लिए) आदि पीडीएफ प्रारूप में Payslip के डाउनलोड भी उपलब्ध है।

Highlights of AIMS Portal 2024

Name of ServiceAIMS Portal (Railway Employee Payslip)
Launched byIndian Railway
DepartmentRailway Information Systems
BeneficiaryIndian Railway Employee
ModeOnline
StatusActive
ObjectiveTo serve better transparency
Official websitehttps://www.aims.indianrailways.gov.in/

AIMS Portal Payslip Required Document

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Step To Check Railway Employee Payslip Details At AIMS Portal

जो इच्छुक रेलवे कर्मचारी और अधिकारी अपना पैलस्लिप विवरण ,मासिक वेतन ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए आसान चरणबद्ध तरीके का पालन करे |

  • आपको सबसे पहले आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि  IPAS में अपडेट  करने के लिए पेबिल क्लर्को से संपर्क करे |वही बिल क्लर्क आपका आधार  नंबर ,मोबाइल  नंबर पर अपडेट करेगा |
  • इसके बाद 08860622020  पर SMS सन्देश भेजे इसके बाद CRIS सेआपको अपने मोबाइल पर एक स्वागत सन्देश प्राप्त होगा |
  • अब आपको  भारतीय रेलवे के  AIMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद  RESS  वेब पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा |
AIMS Portal
  • वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए आपके पास आधार नंबर ,कर्मचारी नंबर होना जरुरी है |अगर आप नये उपयोगकर्ता है तो  New User Registration नया उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करे|
AIMS Portal Registration
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद कर्मचारी संख्या मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि ,भरे और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |सिस्टम IPAS  में उपलब्ध कर्मचारी के बायोडेटा से कर्मचारी संख्या ,मोबाइल नंबर ,तथा जन्म तिथि का सत्यापन करेंगे |जिसके बाद आपका पंजीकरण हो जायेगा|
  • इसके बाद  आपको अपने  पंजीकृत मोबाइल पर के माध्यम से उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • इसके पश्चात् रेलवे कर्मचारी स्व सेवा पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए लॉगिन फॉर्म में उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |
AIMS Portal Login
  • सब्मिट करने के पश्चात् सिस्टम का होम पेज खुल जायेगा जिस पर कर्मचारियों का डेटा दिखाई देगा |इस तरह आप अपना ऑनलाइन विवरण देख सकते है |आप वेतन पेस्लिप डाउनलोड भी कर सकते है |

 PM Modi Yojana 2022

Step to Download RESS Mobile App 2023

  • रेलवे कर्मचारी अपने मोबाइल से गूगल ऐप/विंडोज़ के माध्यम से  सिस्टम ऍप डाउनलोड करके कर सकते है 
  • Railway Mobile Pay Slip मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में विजिट करें
Download RESS Mobile App 2019
  • इसके बाद प्ले स्टोर सर्च बार में RESS टाइप करें तथा संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन पर क्लिक करें
  • अब Railway Mobile Pay Slip एप्लीकेशन अपने मोबाइल में लाने के लिए Install बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार से आप आसानी से रेलवे पेस्लिप मोबाइल एप्लीकेशन को अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और ऊपर दिए गए चरणबद्ध तरीके का उपयोग करके  पेस्लिप ऑनलाइन विवरण देख सकते है |

Registration Procedure of AIMS Portal

यदि आप ऐम्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना चाहते हैं आपसे निवेदन है कि आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको AIMS PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको एम्पलाई सेल्फ सर्विस के लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नई विंडो खुल कर।
  • इसमें आपको पूछी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे कि ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि भरना होगा।
  • आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई भी करना होगा।
  • ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए एक ईमेल आपको आपकी आईडी पर भेजा जाएगा। उस ईमेल को खोल कर उस ईमेल में दी गई लिंक पर आप को क्लिक करना होगा। आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।
  • अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • पंजीकरण करवाने के लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी। उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, आपका नाम, पता आदि।
  • पूछी गई सभी जानकारी को आप को ध्यान से भरना होगा। अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Registration for AIMS SMS Alert

यदि आप एसएमएस अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आपको एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें आपको ‘START’ लिखना होगा और यह एस एम एस आपको 09821736069 पर भेजना होगा।
  • इस प्रकार एसएमएस अलर्ट आपको मिल जाएगा।

Procedure to Download AIMS Mobile App

  • यदि आप ऐम्स मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च के ऑप्शन में ऐम्स मोबाइल ऐप लिखना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने ऐम्स मोबाइल ऐप खुल कर आ जाएगा। आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

AIMS Portal Password Recovery

यदि आप किसी कारणवश अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको एम्पलाई सेल्फ सर्विस के लिंक ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी। जिसमें आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा।
  • आपको नीचे जाकर फ़ॉरगोट पासवर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल पर आएगी। जिसमें आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपके द्वारा भरी गई सारी डिटेल सही है तो नया पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

AIMS Portal Grievance

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको पब्लिक ग्रीवेंस ऑप्शन ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉज पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा। इस पेज पर आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Helpline Number

  • Helpdesk Number: – (+91) 81303-53466 (Only Working Hours)
  • Email Support: – aimshelpdesk@cris.org.in

 

Leave a Comment