{OPD Appoinment} Aiims Online Appointment: Contact Number, ORS Patient Portal

Aiims online appointment Delhi| AIIMS online Appointment Helpline Number|ORS Patient Portal| Aiims Gorakhpur| Aiims Rishikesh Appointment|

Aiims online appointment अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान अर्थात् एम्स {AIIMS}में, मरीजो की लगने वाली भीड़ को कौन नहीं जानता है जिसकी वजह से कई बार हमारे अनेको मरीजों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और साथ ही साथ उनके समय पर धन दोनो की बर्बादी होती है लेकिन एम्स प्रशासन ने, अपने रोगियों के हित में, Online OPD Appointment विंडो को खोल दिया है जिसकी मदद से हमारे सभी रोगी आसानी से अपने अप्वाइंटमेंट को बुक कर सकते है । 

Aiims Online Appointment

Aiims Online Appointment

देश भर के मरीजो व रोगियों के लिए एम्स प्रशासन द्धारा बहुत बड़ी खुशखबरी जारी कर दी गई है जिसके तहत देश भर के सभी रोगी व मरीज अब बिना समय गंवाये या फिर भाग-दौड़ किये आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से अपने aiims online appointment को बुक कर सकते है और निर्धारित समय, दिन व तिथि पर अपने चिकित्सक से दिखाकर अपना स्वास्थ्य विकास कर सकते है।लेकिन उन्हें इसके बाद 10 दिनो के भीतर ही अस्पताल जाकर चिकित्सक को दिखाना होगा नहीं तो 10 दिनों के बाद उनका ये OPD Appointment रद्द कर दिया जायेगा।अन्त, आप सभी भी आसानी से एम्स की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अप्वाइनमेंट बुक कर सकते  है और अपने समय व धन की बचत करते हुए अपना स्वास्थ्य विकास कर सकते है

PGI Chandigarh Online Appointment

एम्स ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट Overview

पोर्टल / विंडो का नाम क्या हैएम्स ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
किसने लांच कियाएम्स प्रशासन
विंडो का उद्धेश्य क्या हैसभी रोगियों को घऱ बैठे-बैठे अपने उपचार के लिए अप्वाइंटमेंट की सुविधा प्रदान करना।
विंडो का लाभ क्या होगाइस विंडो की मदद से सभी रोगी ऑनलाइन तरीके से अपना Online Appointment बुक कर पायेगे जिससे उनके समय व धन दोनो की बचत होगी
अधिकारी वेबसाइटwww.aiims.edu

Aiims Online Appointment – ऑनलाइन अप्वाइनमेंट विंडो हुआ जारी

देश के जाने-माने अस्पताल अर्थात् एम्स में, इलाज के लिए देश भर से रोगी आते है जिसकी वजह से रोगियों को लम्बी से भी लम्बी कतारों का समाना करना पड़ता है और कई बार तो उनका नंबर भी नहीं आता है और साथ ही साथ रोगियों के धन व समय दोनो की बर्बादी होती है लेकिन उनकी इस समस्या को दूर करने के लि एम्स प्रशासन में, आधिकारीक तौर पर ऑनलाइन अप्वाइनमेंट की सुविधा को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसके तहत अब आप सभी आसानी से घर बैठे – बैठे अपने appointment बुक कर सकते है और बिना समय गवांयें या लम्बा इंतजार किये अपना इलाज करा सकते है और यही इस सुविधा का मौलिक लक्ष्य भी है।

एम्स ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
एम्स ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लाभ व विशेषताएं

चलिए अब हम, अपने सभी पाठको को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायें कि, इस योजना से किन लाभों की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • AIIMS, भारत का एक सुप्रसिद्ध अस्पताल है जिसमें इलाज कराने के लिए रोगियों की लम्बी कतार लगी रहती है लेकिन उपचार समय पर नहीं मिल पाता है लेकिन online appointment की मदद से इस कतार को समाप्त करने में, मदद मिलेगी,
  • ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया की मदद से हमारे अस्पताल के कुछ कर्मचारी जो कि, जल्दी नंबर दिलाने के लिए घूसखोरी का गोरख-धंधा करते है उन पर लगाम लगेगी,
  • हमारे सभी मरीज कम समय में, आसानी से अपने चिकित्सक से अपने रोग का उपचार प्राप्त कर पायेगे,
  • हमारे मरीजों को लम्बी कतार का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही ज्यादा भाग-दौड़ करनी होगी जिससे उनके समय पर धन दोनो की ही बचत होगी,
  • हमारे सभी मरीज रोज़ – रोज़ चक्कर लगाने से बचेगे और केवल उसी दिन अस्पताल जायेगे जिस दिन उनका अप्वाइनमेंट होगा ताकि व सही समय पर अपना इलाज करवा सकें,
  • हमारे सभी रोगी आसानी से ऑनलाइन जाकर खुद से अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने अपने इस आर्टिकल में, प्रदान की है ताकि आप दूसरो पर अपनी निर्भरता को समाप्त करके खुद से आत्मनिर्भर बनकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकें आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से aiims online appointment से जिन लाभों की प्राप्ति होगी उसकी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस विंडो की मदद से अपना से ऑनलाइन जाकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकें और सही समय पर अपना उपचार करवाकर स्वस्थ स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर सकें।

PM Modi Health ID Card 2021

Aiims Online Appointment कैसे ले

आइए अब हम, अपने सभी पाठको को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से बताना चाहते है कि, आप आसानी से appointment कैसे ले सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

Aiims Online Appointment
  • होम – पेज पर आने के बाद आप सभी को Patient Window का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब इस अगले पेज पर आपको ’’ Online OPD Appointment ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे पीले रंग की पट्टी में ’’ Book New Appointment  ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारीयों को सही-सही दर्ज करना होगा और ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको जिस एम्स अस्पताल में, अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है व जिस विभाग मे, करवाना है उसका चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपनी सुविधानुसार तारिख का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Patient Details को सही-सही दर्ज करना होगा और सबमिट करके अगले पेज पर जाना होगा,
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको अपना ’’ आधार वेरिफाई ’’ करना होगा जिसके बाद आपका appointment बुक हो जायेगा जिसका पुष्टि संदेश आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दिया जायेगा जिसका आप यदि चाहें तो प्रिंट – आउट भी प्राप्त कर सकते है क्योंकि इस पर आपके appointment का दिन व तारिख की जानकारी दी गई होगी लेकिन अप्वाइनमेंट बुक करने के बाद 10 दिनों के भीतर ही जाना होगा नहीं तो आपका appointment रद्द कर दिया जायेगा।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने अपने सभी पाठको व रोगियों को बताया कि, आप कैसे आसानी से अपना  appointment कर सकते है ताकि आप सभी बिना समय गंवायें आसानी से अपना अप्वाइनमेंट बुक कर सकें और सही समय पर अपने रोग का उपचार करवाकर अपना स्वास्थ्य सशक्तिकरण कर सकें।

हेल्पलाइन नंबर

हमने आपको किस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान कर दी है यदि आप इस योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अधिक जानकारी ले सकते हैं

  • 011-26589142   इस टेलीफोन पर ओपीडी बुकिंग के लिए समय सुबह 8:00 बजे से 8:00 बजे  सभी कार्य दिवस में
  • 9115444155    इस टेलीफोन पर ओपीडी बुकिंग  के लिए समय सुबह 8:30-3:30 (सोमवार से  शुक्रवार)

Leave a Comment