{ऑनलाइन} तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाये : Apply Online Tatkal Passport 2023

Tatkal Passport  बनाने की सुविधा सरकार ने एक नयी पहल की है |  देश के लोग ऑनलाइन आवेदन करके तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते है या घर बैठे भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |इस सुविधा के अंतर्गत जिन लोगो को जल्दी ही विदेश जाना है पर पासपोर्ट बनवाने का अधिक समय नहीं है वह ऑनलाइन माध्यम से तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करके 10 दिनों में पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है और अपनी दूरगामी यात्रा कर सकते है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको Tatkal Passport  के बारे में सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है | हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और सुविधा का लाभ उठाये |

Tatkal Passport

तत्काल पासपोर्ट कोई अलग तरीके का पासपोर्ट नहीं है वह भी और पासपोर्ट जैसे ही होता है बस यह पासपोर्ट आप जल्दी प्राप्त कर सकते है |यदि कोई व्यक्ति विदेश तत्काल में जाना चाहता है और उसे जल्द से जल्द पासपोर्ट चाहिए तो वह Tatkal Passport की स्कीम के ज़रिये ऑनलाइन पासपोर्ट बनवा सकते है बस तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगो अधिक फीस देनी होगी जिससे व्यक्ति को तीन दिनों में पासपोर्ट मिल जायेगा और वरह समय से अपनी विदेश की यात्रा  कर सकता है |जो लोग  Tatkal Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह पासपोर्ट सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Tatkal Passport का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा Talkal Passport Online की सुविधा से लोगो को राहत पहुँचाना इससे पहले लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे और बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पडता था और पासपोर्ट बनवाने के लिए बहुत समय लगता था जिसकी वजह से लोगो के अंतराष्ट्रीय यात्रा में काफी कठिनाइयों आती थी लेकिन अब लोग को तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया सरकार द्वारा प्रदान करना जिससे सभी लोग आसानी से तत्काल पासपोर्ट प्राप्त कर सके सरकार का उदेश देश के लोगो को आसानी से तत्काल पासपोर्ट उपलब्ध कराना|

Talkal Passport Fee

  • 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 5 साल की वैधता के साथ  36 पेज के पासपोर्ट के लिए फीस 3000 रूपये |
  • दूसरा 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ  36 पेज के पासपोर्ट की फीस 3500 रूपये |
  • 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ  60 पेज के पासपोर्ट की फीस 4000 रूपये |
  • 18 साल या उसे अधिक उम्र वाले व्यक्ति के लिए 38 पेज के पासपोर्ट की फीस 3500 रूपये |
  • 18 या उससे अध्क साल के व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ 60 पेज के पासपोर्ट की फीस 4000 रूपये |
  • Click Here<<Calculate Passport Fee
 Tatkal Passport Fee

तत्काल पासपोर्ट  बनवाने के लिए दस्तावेज़

  • जन्म तिथि के लिए (10 वी की मार्कशीट ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड या ,ड्राइविंग लाइसेंस )
  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाये?

जो लोग तुरंत विदेश जाना चाहते है और उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता है तो वह तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |और अपना तत्काल पासपोर्ट बनवाये |

  • सर्वप्रथम आवेदक को पासपोर्ट सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |इस होम पेज पर आपको “New User Registration का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |
Apply Online Tatkal Passport
  • क्लिक करने के पश्चात् आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि भरकर के Register बटन पर क्लिक कर दे |
  • फिर आपका वेबसाइट पर अकॉउंट बन जायेगा | सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा |
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा की आधकारिक वेबसाइट पर जाये आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करे |
  • फिर यूज़र आईडी भरकर लॉगिन करके आगे बढ़े के के बटन पर क्लिक करे |लॉगिन करने के पश्चात् Apply for fresh passport /Reissue of passport के विकल्प पर क्लिक करे|
  • फिर आपको आगे के पेज पर नए पासपोर्ट या री इश्यू ,सामान्य ,या तत्काल ,38 पेज या 60 पेज में से चुनना होगा |
  • तत्काल पेज का चुनाव करने के बाद  आगे का पेज पर क्लिक करे| फिर आपको तत्काल पापोर्ट के लिए फॉर्म भरना होगा |फॉर्म भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे |
  • फिर फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट भी करनी होगी |
  • इस तरह आपका तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा |
Important Download

Leave a Comment