PGI Online Appointment Online Registration| pgi hospital chandigarh online appointment | PGI Chandigarh Online Appointment
PGI Chandigarh Online Appointment की सुविधा स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है |इस सुविधा के अंतर्गत देश के बीमार लोगो को PGI Hospital में अपना इलाज करने के लिए आसानी से अपॉइंटमेंट मिल सकेगी| देश के जो मरीज PGI Chandigarh Hospital में अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो लोग PGI की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके डॉक्टर से मिलने की अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको PGI Chandigarh Online Appointment के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन प्रकिया प्रदान करने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Table of Contents
Punjab PGI Old & New Patient OPD Registration
देश में दिन प्रतिदिन रोगो की संख्या बढ़ती जा रही है बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में कई रोगियों को डॉक्टर से अपना इलाज करवाने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाती कई मरीजों को PGI Chandigarh Online Appointment पाने के लिए कई घंटे लाइनों में खड़ा होना पड़ता है और कुछ को अपॉइंटमेंट मिल जाती और कुछ को नहीं मिल पाती इस समस्या को देखते हुए PGI Chandigarh Hospital ने अपॉइंटमेंट लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है जिससे हर मरीज़ अपनी बीमारी का इलाज करा रखेगा |इस सुविधा के अंतर्गत Old तथा New दोनों तरह के Patient अपना PGI Chandigarh Hospital में अपॉइंटमेंट में लिए ऑनलाइन OPD Registration करवा सकते है |इस सुविधा का लाभ आप घर बैठे भी मोबाइल और लेपटॉप के ज़रिये भी रजिस्ट्रेशन करके PGI Chandigarh हॉस्पिटल में अपने इलाज के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते है |
पीजीआई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का उद्देश्य
Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से मरीजों को सुविधा उपलब करना है। राज्य के वह सभी इच्छुक मरीज जो अपना पीजीआई हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो वे अब अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है। जैसे की हम सब जानते है की कई बार लाइन पर लगने के बाद कुछ मरीजों को अप्पोइटमेंट नहीं मिल पाता है। सब समस्याओं को देखते हुए अप्वाइंटमेंट करने के लिए सुविधा शुरु की गई है।
Ayushman Bharat Yojana
PGI Chandigarh Online Appointment के लाभ
- इस सुविधा का लाभ देश का हर व्यक्ति उठा सकता है |
- PGI Chandigarh Hospital में Old & New Patient OPD Registration करवा सकते है |
- जो इच्छुक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है वो घर बैठे भी अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |
PGIMER providing Pre-Registration facility in following departments
- Advanced Eye Center(Ophthalmology)
- Dermatology
- General Surgery
- Head And Neck Surgery(ENT)
- Internal Medicine
- Obstetrics & Gynecology
- Oral Health Science Center
- Orthopedics
- Otolaryngology
- Pediatric Medicine
- Pediatric Orthopedics
- Plastic Surgery
- Pediatric Surgery
- Urology
PGI Chandigarh Online Appointment के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
New Patient PGI Chandigarh Online Appointment
देश के जो मरीज पहली बार PGI Chandigarh Hospital में अपना इलाज करने जा रहे है तो उन्हें अपॉइंटमेंट के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |नीचे दिए गए तरीके से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और PGI Chandigarh Online Appointment का लाभ उठा सकते है |
- सर्वप्रथम आपको PGI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टेशन फॉर्म दिखाई देगा |
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे विभाग का चयन करे और ,जैसे नाम ,जन्म तिथि ,आधार कार्ड नंबर ,माता-पिता का नाम और आधार अदि भर दीजिये
- इसके बाद Available visit date भाग पर क्लिक करने बाद आपके सामने OPD में जाने की बहुत सारी तारिक की जानकारी दिखाई देगी| जिस दिन आप PGI Chandigarh हॉस्पिटल जाना चाहते है उस दिन की तारिक का चयन करे |
- फिर Registration Form में पूछी गयी अन्य जानकारी भरे के Register बटन पर क्लिक कर दे |आपका पंजीकरण होने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS और ई मेल मिलेगा |
- जिसमे आपको आपके द्वारा चुनी गयी तारिक पर अपॉइंटमेंट के लिए पंजीकरण संख्या मिलेगी | इस पंजीकरण संख्या और SMS को सुरक्षित रखे| इसकी आपको हॉस्पिटल जाकर दिखाने की आवश्यकता होगी |
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया के बाद
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जब आप PGI Chandigarh हॉस्पिटल में जायेगे तो जिन्होंने अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उनके लिए एक अलग काउंटर रखा गया है जिस पर आपको जाना होगा | जो सुबह 8 :00 बजे से 11 :00 बजे तक खुला रहता है |
- इसके बाद काउंटर पर बैठे ऑपरेटर को आपको अपनी पंजीकरण संख्या दिखानी होगा और अन्य जानकारी देनी होगी और 10 रूपये का शुल्क भी देना होगा |इसके बाद काउंटर पर बैठा ऑपरेटर आपकी सभी चीज़े चेक करके आपको पेशेंट जॉब कार्ड देगा |
- फिर आप इस पेशेंट कार्ड ले और जिस डिपार्टमेंट में आप जाना चाहते है उस डिपार्टमेंट में जाये और डॉक्टर के केबिन के बाहर बैठे व्यक्ति को अपना कार्ड दे दे और डॉक्टर से मिलने के लिए अपने नंबर आने का इंतज़ार करे|
Old Patient PGI Chandigarh Online Appointment
PGI Chandigarh Hospital में जो मरीज़ पहले जा चुके है ओर उन्हें एक बार फिर से अपने इलाज के लिए डॉक्टर से मिलना है तो वह हॉस्पिटल के अपॉइंटमेंट के लिए PGI Chandigarh Online Appointment कर सकते है | पुराने मरीज के पास पहली बार पंजीकरण के समय जो OPD Card दिया गया था वह आपके पास होना चाहिए| इस OPD कार्ड में 12 अंको का CR Number होता है | जिसकी आपको रजिस्ट्रेशन के समय ज़रूरत पड़ेगी | हॉस्पिटल के पुराने पेशेंट अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |
- सर्वप्रथम पुराने पेशेंट को PGI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इसके बाद आपको Online Pre Registration का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा|
- फिर आपको एक SMS दिखाई देना उसमे आपसे पूछा जायेगा की आपके पास केंद्रीय पंजीकरण नंबर है या नहीं फिर आपको YES के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात् आपके सामने Enter CR Number का विकल्प आएगा |फिर आपको 12 डिजिट का OPD Number भरना होगा भरने के बाद आपको जनरेट ओपीडी पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक One time paasword आएगा |जिस दिन की आपकी अपॉइंटमेंट होगी उस दिन आपको इस नंबर को लेकर जाना होगा |इस तरह पुराने पेशेंट का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
Emergency Numbers
Advanced Eye Emergency | +91-172-2755252 |
Paediatric Emergency | +91-172-2755607 |
Main Emergency | +91-172-2755656 |
Advanced Paediatric Emergency | +91-172-2755858 |
Conclusion
We have provided you the information related to this PGI Chandigarh Online through this article, if you are still facing any kind of problem, then you can find out the solution of your problem in the comment box below. Will try to solve the problem. For this you stay connected with this article of ours.