Gas Cylinder Booking Online | LPG Gas Booking Official Website

हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से  ऑनलाइन गैस बुकिंग प्रक्रिया  पर आधारित होगा जिसमें हम, आपको विस्तार से इंडेन, भारत गैसे और एच.पी गैस की सभी माध्यमों से बुकिंग प्रक्रिया के बारे मे बतायेंगे ताकि हमारे सभी ग्राहक आसानी से अपने गैस की बुकिंग कर सकें वो भी बिना लाइनो में लगे और बिना कहीं दौड़ – भाग किये जिससे ना केवल ग्राहकों के समय की बचत होगी बल्कि उनके धन की बचत भी होगी और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

Online Gas booking

यदि आप Indane gas,Bharat gas and Hp gas booking में से किसी भी एक गैस कम्पनी के ग्राहक है तो अब आपको अपनी गैस को बुक करवाने के लिए लम्बी – लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा बल्कि आप आसानी से अब अपनी गैस कम्पनी की आधिकारीक वेबसाइट, मोबाइल एप्प, सम्पर्क नंबर और मैसेज भेजकर भी अपने गैस की बुकिंग चन्द मिनटो में कर सकते है और अपने समय व धन की बचत करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकते है।

Online Gas booking

Overview of the Article

Name of The Scheme            Online Gas booking
Who Launched the Schemeअलग – अलग गैस कम्पनियां
The objective of the Schemeग्राहकों को बेहतर गैस सुविधा प्रदान करना
Benefits of the Schemeग्राहकों के समय व धन की बचत तय करना

What is Online Gas Booking?

भारत में, गैस की सुविधा प्रदान करने वाली केवल 3 ही बड़ी कम्पनियां है जो कि, Indane gas,Bharat gas and Hp gas है जिसमें से किसी भी एक गैस कम्पनी का कनेक्शन लेकर हम, गैस की सुविधा प्राप्त कर सकते है लेकिन पिछले कुछ समय से गैस बुकिंग मे होने वाले समय व धन की खर्च से ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था और अपने ग्राहकों की इसी असुविधा को समाप्त करने के लिए इन सभी गैर कम्पनियों ने, गैस बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को कई सरल माध्यमो में विभाजित कर दिया|

जैसे कि – एजेंसी के द्धारा बुक कर सकते है, एजेंसी में कॉल करके बुक कर सकते है, मैसेज करके बुक कर सकते है, ऑफिशियल वेबसाइट के द्धारा बुक कर सकते है और मोबाइल एप्प की मदद से भी बुक करने की सुविधा प्रदान की है जिससे ना केवल ग्राहकों को समय व धन की बचत होगी बल्कि उनका डिजिटल सशक्तिकरण भी होगा।

पेट्रोल पंप डीलरशिप

How to Book Indane Gas

यदि आप भी एक Indane gas ग्राहक है तो आप आसानी से अनेको माध्यमों से अपने Bharat gas का बुकिंग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Indane gas की एजेंसी के द्धारा बुक कर सकते है,
  • एजेंसी में कॉल करके बुक कर सकते है,
  • मैसेज करके बुक कर सकते है,
  • ऑफिशियल वेबसाइट के द्धारा बुक कर सकते है और
  • Indane gas मोबाइल एप्प की मदद से भी बुक कर सकते है

Indane Gas Booking with Phone Call

सभी Indane gas ग्राहक है और बिना एजेंसी पर गये सिर्फ एक कॉल करके अपने  gas cylinder की बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • सभी Indane gas ग्राहकों को सबसे पहले अपने गैस की कुपन बुक या फिर पासबुक में से Interactive Voice  Response System – IVRS नंबर निकालना होगा जो कि, आपके Indane gas के गैर कुपन बुक के पहले पेज पर ही लिखा होगा,
  • अपनी भाषा का चयन करना होगा,
  • अब आपको अपने Consumer Number को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको Refill Cylinder के विकल्प का चयन करना होगा और
  • अन्त में, आपको 24 घंटो के भीतर ही आपके Registered Mobile Number पर एक मैसेज के द्धारा सूचित किया जायेगा कि, आपकी Indane gas बुक हो चुकी है

State wise Gas Booking Number List

StateIVRS Number
Andhra Pradesh9848824365
Bihar9708024365
Chandigarh9781324365
Delhi9911554411
Gujarat9624365365
Haryana9911554411
Jammu and Kashmir9876024365
Jharkhand9708024365
Karnataka8970024365
Kerala9961824365
Madhya Pradesh9753569275/9669124365/9425084691
9669124365
Maharashtra9223101260
Odisha9090824365
Punjab9781324365
Rajasthan9785224365
Tamil Nadu8124024365
Telangana9848824365
Uttar Pradesh8726024365/9911554411
West Bengal9088324365

Indane gas की Booking Message से कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Inbox  मे जाना होगा,
  • अब आपको Send Message  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको Bharat gas के डिस्ट्रीब्यूशन का टेलीफोन नंबर दर्ज करना होगा,
  • अब सभी ग्राहकों को अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और स्पेस देना होगा आदि।
  • आप इस फॉर्मेट का प्रयोग कर सके है जो कि, इस प्रकार से हैं- ( INDANE<STD CODE + Distributors Tel. Number><Consumer Numer> IVR Number)

Online Gas Booking Indane Gas

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Indane gas की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम- पेज पर आने के बाद आपको  Book Your Cylinder  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Indane cylinder online booking
  • इसके बाद आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन करने के लिए आपको  Login ID and Password  को दर्ज करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको  Book Your Cylinder  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपको अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करना होगा जिसके बाद एक मैसेज द्धारा आपको सूचित किया जायेगा कि, आपका Indane gas बुक हो चुका है।

Go Gas Dealership

How to Book Indane Gas on Mobile App

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Indane gas के मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा,
  • Indane gas का मोबाइल एप्प इंस्टॉल होने के बाद आपको  रिफिल सिलेंडर  के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Indane gas का कोई भी ग्राहक बिना एप्प पर अपना रजिस्ट्रैशन किये अपने Indane gas की बुकिंग नहीं कर सकता है इसलिए सबसे पहले आपको Indane gas के एप्प पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा,
  • इसके बाद आपको गैस का एक छोटा का चित्र मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको Indane gas बुक करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और
  • क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भरन होगा और  submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपकी Indane gas बुक हो जायेगी जिसकी सूचना आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर दे दी जायेगी

Indane gas के सभी ग्राहक ऊपर बताये माध्यमों की मदद से आसानी से अपने  gas की बुकिंग कर सकते है।

गैस एजेंसी डीलरशिप

How to Book HP Gas

यदि आप भी एक Hp gas ग्राहक है तो आप आसानी से अनेको माध्यमों से अपने HP gas का बुकिंग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Hp gas की एजेंसी के द्धारा बुक कर सकते है,
  • एजेंसी में कॉल करके बुक कर सकते है
  • मैसेज करके बुक कर सकते है
  • ऑफिशियल वेबसाइट के द्धारा बुक कर सकते है
  • Hp gas मोबाइल एप्प की मदद से भी बुक कर सकते है
HP Gas cylinder

HP Gas Booking with Phone Call

यदि आप एक Hp gas ग्राहक है और बिना एजेंसी पर गये सिर्फ एक कॉल करके अपने HP Gas की बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • सभी Hp gas ग्राहकों को सबसे पहले अपने HP Gas पासबुक में से IVR नंबर – 9470723456 ( पूरे भारत में Hp gas के लिए मान्य है ) निकालना होगा और उस नंबर पर कॉल करना होगा,
  • अपनी भाषा का चयन करना होगा,
  • अब आपको अपने Consumer Number को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको  Refill Cylinder  के विकल्प का चयन करना होगा और
  • अन्त में, आपको आपके Registered Mobile Number पर एक मैसेज के द्धारा सूचित किया जायेगा कि, आपकी HP Gas  बुक हो चुकी है

Hp gas की Booking Message से कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Inbox  मे जाना होगा,
  • अब आपको Send Message  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको HP Gas के डिस्ट्रीब्यूशन का टेलीफोन नंबर दर्ज करना होगा,
  • अब सभी ग्राहकों को अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और स्पेस देना होगा
  • आप इस फॉर्मेट का प्रयोग कर सके है जो कि, इस प्रकार से हैं- ( HP<STD CODE + Distributors Tel. Number><Consumer Numer> IVR Number)

Online Gas Booking HP Gas

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Hp gas की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम- पेज पर आने के बाद आपको Book Your Cylinder का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Hp Gas Online booking
  • इसके बाद आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन करने के लिए आपको  Login ID and Password  को दर्ज करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको Book Your Cylinder का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपको अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करना होगा जिसके बाद एक मैसेज द्धारा आपको सूचित किया जायेगा कि, आपका HP Gas बुक हो चुका है।

HP Gas Booking Using Mobile App

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Hp gas के मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा,
  • HP Gas का मोबाइल एप्प इंस्टॉल होने के बाद आपको रिफिल सिलेंडर के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप चाहे तो एप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन करके Hp gas की बुकिंग कर सकते है या फिर बिना रजिस्ट्रेशन की बुकिंग भी कर सकते है,
  • बिना रजिस्ट्रैशन की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल एप्प पर अपने Hp gas के Consumer Number व Distributors Number को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको  बुक करें  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका Hp gas बुक हो जायेगा जिसकी सूचना आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दे दी जायेगी|

How to Book Bharat Gas

यदि आप भी एक Bharat gas ग्राहक है तो आप आसानी से अनेको माध्यमों से अपने Bharat gas का बुकिंग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Bharat gas की एजेंसी के द्धारा बुक कर सकते है,
  • एजेंसी में कॉल करके बुक कर सकते है,
  • मैसेज करके बुक कर सकते है,
  • ऑफिशियल वेबसाइट के द्धारा बुक कर सकते है
  • Bharat gas मोबाइल एप्प की मदद से भी बुक कर सकते है

Bharat Gas Booking with Phone Call

यदि आप एक Bharat gas ग्राहक है और बिना एजेंसी पर गये सिर्फ एक कॉल करके अपने Bharat gas की बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • सभी Bharat gas ग्राहकों को सबसे पहले अपने Bharat gas पासबुक में से IVR नंबर – 7715012345 व 7718012345 ( पूरे भारत में Bharat gas के लिए मान्य है ) निकालना होगा और उस नंबर पर कॉल करना होगा,
  • अपनी भाषा का चयन करना होगा,
  • अब आपको अपने Consumer Number को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको  रिफिल सिलेंडर  के विकल्प का चयन करना होगा और
  • अन्त में, आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्धारा सूचित किया जायेगा कि, आपकी Bharat gas बुक हो चुकी है

Bharat gas की Booking Message से कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Inbox  मे जाना होगा,
  • अब आपको Send Message  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको Bharat gas के डिस्ट्रीब्यूशन का टेलीफोन नंबर दर्ज करना होगा,
  • अब सभी ग्राहकों को अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और स्पेस देना होगा
  • आप इस फॉर्मेट का प्रयोग कर सके है जो कि, इस प्रकार से हैं- ( BHARAT<STD CODE + Distributors Tel. Number><Consumer Numer> IVR Number)

Online Gas Booking Bharat gas

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Bharat gas की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम- पेज पर आने के बाद आपको Book Your Cylinder का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Bharat gas Online Booking
  • इसके बाद आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन करने के लिए आपको  Login ID and Password  को दर्ज करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको  Book Your Cylinder  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपको अपना Consumer Number दर्ज करना होगा और डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करना होगा जिसके बाद एक मैसेज द्धारा आपको सूचित किया जायेगा कि, आपका Bharat gas बुक हो चुका है।

Bharat gas Gas Booking Using Mobile App

  • सभी ग्राहकों को सबसे पहले Bharat gas के मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा,
  • Bharat gas का मोबाइल एप्प इंस्टॉल होने के बाद आपको रिफिल सिलेंडर  के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप चाहे तो एप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन करके Bharat gas की बुकिंग कर सकते है या फिर बिना रजिस्ट्रेशन की बुकिंग भी कर सकते है,
  • बिना रजिस्ट्रैशन की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल एप्प पर अपने Bharat gas के Consumer Number व Distributors Number को दर्ज करना होगा
  • अन्त में, आपको  बुक करें  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका Bharat gas बुक हो जायेगा जिसकी सूचना आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दे दी जायेगी

इस प्रकार सभी Bharat gas ग्राहक आसानी से घर बैठे – बैठे अपने Bharat gas की बुकिंग कर सकते है।

We Hope you get the complete information about the Online Gas Booking Procedure, please visit our website for other information about Government Yojana, scholarship Programs and Important articles etc.

Leave a Comment