{ट्रैफिक कानून} New Traffic Rules In Hindi | Bike Challan Rules PDF List

नए ट्रैफिक रूल्स पीडीएफ लिस्ट । India New Traffic Rules In Hindi । New Motor Vehicle Act 2022 | Traffic Challan Motor Vehicle | Check Traffic Challan Status and Pay Fines Online

New Traffic Rules के लिए मोटर वाहन अधिनियम (1988)में बदलाव कर मोटर व्हीकल एक्ट बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया है जिसे भारत सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 को पुरे भारत में लागु कर दिया गया है अब लोगो को चलाये गए का हर चलते समय New Traffic Rules का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा अब मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद लोगो को विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर दुगना जुर्माना देना होगा  जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177 )के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रूपये का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब 100 रूपये को बढ़ा कर 500 रूपये कर दिया गया है |

New Traffic Rules In Hindi

Bike Challan Rules ट्रैफिक कानून 2022

भारत सरकार ने देश में यातायात नियमो को तोड़ने पर वाहन चालकों को पूर्व की तुलना में जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया है अब लोगो को वाहन चलाने से पहले ट्रैफिक कानूनों के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है |इस नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा |प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देश में लागु किये गए नए ट्रैफिक कानून के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और New Traffic Rules का पालन करे|

New Traffic Rules In Hindi

New Traffic Rules का उद्देश्य

पहले ट्रैफिक नियम होने के बाद भी ज्यादा लोगो पालन नहीं करते थे और  ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने पर जुर्माना की राशि कम  होने की वजह से लोग आसानी से छूट जाते थे | इस सभी बातो को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने New Traffic Rules को लागू किया है अब लोगो को पहले से अब दो गुना जुर्माना देना होगा इस वजह से काफी लोग ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे |New Traffic Rules के ज़रिये देश के नागरिको को सड़को पर वाहन की वजह से होने वाली दुर्घटना से बचाना और देश में ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वाले लोगो को सावधान करना है |

Apply Online Driving License

New Traffic Rules In Hindi PDF List 2022

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

भारतीय नए यातायात नियम 2022

वाहन चालक के पास वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेसं ,वाहन के कागज़ात और वाहन का पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है |नए ट्रैफिक कानूनों के मुताबिक अब ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने पर ,ट्रैफिक जम्प करने पर ,गलत दिशा में ड्राइव करने पर ,खतरनाक ड्राइविंग करने पर और बेवजह ट्रैफिक जाम करने पर भारी जुर्माना देना होगा इस भारतीय नए यातायात नियमो के ज़रिये देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा |

Bike Challan Rules

Quick Links

Leave a Comment