IRCTC Create Account – मोबाइल पर IRCTC अकाउंट [Sign up] कैसे बनाये

IRCTC Create Account  एक ऐसी प्रकिया है जिसके अंतर्गत देश के लोग online train ticket booking कर सकते है देश के जो लोग रेलवे स्टेशन पर लम्बी लाइनों के खड़े होकर टिकट लेने में परेशानिया उठाते है  उन लोगो के लिए भारत सरकार ने IRCTC Create Account  की सुविधा शुरू कर दी है IRCTC में Account  बनाकर देश के लोग अब ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है IRCTC  में  अपना अकाउंट बनाने के लिए लोगो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा |IRCTC  Create account  देश का कोई भी व्यक्ति घर बैठे Mobile App के माध्यम  IRCTC अकाउंट ऑनलाइन बना सकता है |

IRCTC क्या है?

यह भारतीय रेलवे की प्रमुख शाखा है जिससे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की जा सकती है IRCTC की फुल फॉर्म (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ) है भारतीय रेलवे मंत्रालय ने की शुरुआत लोगो के पर्यटन और खानपान से जुडी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए किया है और उन्हें ट्रैन की में अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया है | इस सुविधा के साथ साथ सरकार ने Online IRCTC Create Account  बना कर ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की भी सुविधा प्रदान कर रही है |जो लोग ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना चाहते है उन लोगो को पहले IRCTC में अपना Account  बनाना बहुत आवश्यक है |

Sign Up IRCTC New Account 2019

इस ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से पहले लोगो को ट्रैन में ट्रेवल करने के लिए टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर लम्भी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था जिससे लोगोग का काफी समय बर्बाद होता था और बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब देश के लोग घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से IRCTC में अपना Account  में बना आसानी से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते है देश के जो इच्छुक लोग ट्रैन में लम्बा सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना चाहते है वह लोग इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके IRCTC में अपना  अकाउंट बना सकते है और फिर आसानी से ट्रैन का टिकट बुक  कर सकते है |

IRCTC Create Account का उद्देश्य

देश के लोगो को अपनी इंडियन रेलवे की टिकट बुक करने के लिए लम्बी लाइनों के खड़े होकर इंतज़ार करना पड़ता था और टिकट बुक कराने के लिए बहुत समय लगता था और लोगो का बहुत समय भी बर्बाद होता था इस समस्या को देखते  हुए सरकार ने IRCTC Create Account की सुविधा आरम्भ की है IRCTC में Account बना कर घर बैठे ऑनलाइन इंडियन रेलवे की टिकट बुक कर सकते है |इस सुविधा के अंतर्गत लोगो को रेलवे स्टेशन पर लम्बी लाइनों में खड़े होकर टिकट बुक कराने से बचाना और समय भी बर्बाद होने से बचाना |और सभी लोगो को घर बैठे ऑनलाइन टिकट  बुक करने की  सुविधा प्रदान करना |

Railway Employee Pay Slip

मोबाइल पर IRCTC अकाउंट कैसे बनाये ?

देश के जो लोग अपने मोबाइल पर IRCTC Account बनाना चाहते है वह लोग नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और IRCTC Account Online  बनाकर रेलवे टिकट बुक कर सकेंगे |
First Step
  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल प्ले से IRCTC APP इनस्टॉल करना होगा |ऍप डाउनलोड करने के बाद उसे खोले पहली बार खोलने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको पहले Register का विकल्प दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपका आगे का पेज खुल जायेगा फिर आपको User Registration खुल जायेगा |इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका first name ,last name ,username Password, Mobile No., email id  आदि भरना होगा | User Name इंग्लिश के अक्षरों और अंको का मेल का हो सकता है|
  • आपके द्वारा डाला गया पासवर्ड Sign in  में काम आएगा और पासवर्ड 8 से 15 अक्षरों का होना चाहिए |
  • फॉर्म भरने के बाद नीचे next  के विकल्प पर क्लिक करे |क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा |इस पेज पर आगे का फॉर्म खुलेगा
Second Step
  • जिसमे आपको अपनी Nationality और Security question और Occupation में जो आप काम करते है  भरे तथा Marital Status में आपक शादी शुदा  है या नहीं भरना होगा|फिर नीचे के Next पर क्लिक करे|
  • Next पर क्लिक करने के बाद आगे का पेज खुल जायेगा जिस पर आपको Residential Address भरना होगा इस सब डिटेल्स को डालने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा | User Registered Successful  जिसका मतलब आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है और आपका IRCTC में Account बन गया है |
  • इसके पश्चात् आपको लोगिन करना होगा |इसके लिए  आपको username और password  डालकर लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के पश्चात् आपके सामने Account Verify का पेज ओपन हो जायेगा |जिसमे आपको अकाउंट बनाते हुए डाला गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी |
  • मोबाइल नंबर और ई मैले आईडी वेरीफाई करने के बाद IRCTC द्वारा OTP आपकी आपके मोबाइल पर ई मेल आईडी पर भेज दिया जायेगा |ये OTP आपको ACCOUNT VERIFY के फॉर्म में भरना होगा |
  • भरने के बाद USER VERIFY पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपका आकउंट यूजर वेरीफाई हो जायेगा | IRCTC में Account बनने के बाद आप रेलवे टिकट बुक कर सकते है |

IRCTC Create Account Online

इसमें आप इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना IRCTC में  Account बना सकते है आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको sign up का फॉर्म मिलेगा और आपको सभी जानकारी भरनी होगी जैसे हमने आपको मोबाइल app में अकाउंट बनाने के तरीके में बताई थी वैसे ही आपको इसमें भी वैसे  सभी जानकारी भरनी होगी |हमने आपको ऊपर मोबाइल app के माध्यम से IRCTC Create account बनाने की  पूरी प्रोसेस बताई है|वो आप ऊपर देख सकते है और वैसे ही आपको इंडियन रेलवे की ओफिसिअल वेबसाइट के माध्यम  से भी आप  इसी तरह आप अपना IRCTC में Account आसानी से बना सकते है Account  बनाने के बाद ऑनलाइन इंडियन रेलवे की टिकट बुक करा सकते है |

Leave a Comment