फास्टैग क्या होता: ऑनलाइन आवेदन Fastag Recharge Online Buy Fastag Online

Fastag Recharge Online

Fastag Recharge Online: FASTag की शुरुआत National Highway Authority of India के द्वारा भारत देश में टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली समस्याओं का हल निकालने के लिए की गई है इस सिस्टम की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014 में की गई थी जो अब पूरे देश में लागू की जा रही है इस FASTag System की सहायता से देश के लोगों को टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और सभी लोग टोल प्लाजा में बिना अपनी गाड़ी रोके बड़ी आसानी से टोल टैक्स भर सकेंगे| यदि आपको स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको Fastag Recharge Online से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अब तक बने रहे|

UP Learning Licence & Driving License 

फास्टैग क्या होता है ( Fastag Kya Hota Hai)

Fastag Recharge Online card

How to Link Pan with Aadhaar Online

National Highway Authority of India द्वारा बनाया गया फास्टैग एक तरह का Electronic Toll Collection का एक आसान और सहज तरीका होता है यह एक प्रकार के चिप की तरह होता है जो भी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरते हैं उन्हें सरकार को टोल टैक्स देना होता है| Toll Tex वसूलने के लिए हाईवे पर यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह Toll Plaza Center बनाए जाते हैं और यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को टोल टैक्स देना होता है| फास्टैग एक ऐसा स्टिकर होता है जो आपकी गाड़ी के आगे की विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है यह Radio Frequency Identification तकनीक पर कार्य करता है यह सरकार का ऐसा टैग है जो कि सभी गाड़ी के विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है यह आपके Bank Account या आपके Wallet से जुड़ा होता है|

Fastag का यह फायदा होता है कि जब भी आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपको टोल टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं होती है आपके वाहन पर लगे हुए फास्टैग से स्केनर द्वारा टोल भुगतान आसानी से हो जाता है और यह टेक्स डायरेक्ट सरकारी अकाउंट में जमा हो जाता है|

How To Book Aadhaar Card Appointment

फास्टैग कैसे काम करता है

चार पहियों वाले वाहनों के Window Screen पर ही Fastag को लगाया जाता है और इस फास्टैग में Radio Frequency Identification लगा होता है इस तरह आपका वाहन जैसे ही टोल प्लाजा सेक्टर की रेंज में आता है तो टोल प्लाजा पर लगा हुआ सेंसर आपके विंडो स्क्रीन पर लगे हुए फास्टेग से संपर्क करता है और इससे आपकी टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स सीधे आपके Bank Account से कट जाता है और डायरेक्ट सरकारी खाते में जमा हो जाते हैं| और आप बिना किसी परेशानी और रुकावट के Toll Tax को आसानी से जमा कर देते हैं|

क्योंकि आपकी विंडो स्क्रीन पर जो फास्टैग लगा होता है वह टोल प्लाजा पर लगे हुए सेंसर से संपर्क करता है और अपना कार्य करने लगता है जब आपके Fastag कि अकाउंट राशि खत्म हो जाती है तो इसके बाद आपको फिर से रिचार्ज करवाना पड़ता है फास्टैग की समय सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक होती है|

FASTag के उद्देश्य

  • देश का टोल इलेक्ट्रॉनिक रूप से कलेक्ट करना फास्टैग प्रमुख उद्देश्य है|
  • भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़कों पर हो रहे लंबे जाम से निजात पाने के लिए फास्ट्रेक की शुरुआत की गई|
  • इसके अलावा फास्टैग को आरंभ करने का उद्देश्य टोल को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कलेक्ट करना है|
  • यह NPCI के द्वारा चलाया जा रहा है|
  • फास्टैग के माध्यम से लोगो के समय की बचत होगी|

फास्टैग के लाभ

  • Fastag System से Cash Less Transaction में तेजी आएगी|
  • आपको टोल प्लाजा में लंबी लाइनों में लगकर अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा |
  • Fastag Wallet में बचे हुए पैसों को आप 5 वर्षों तक प्रयोग में ला सकेंगे|
  • फास्टैग से आपको Cashback की सुविधा भी मिलती है|
  • Fastag से मिलने वाला कैशबैक 7 दिनों में आपके फास्टैग अकाउंट में आ जाता है|
  • टोल प्लाजा में Overloading की समस्या कम होती है|
  • फास्टैग से अवैध वसूली की समस्या से भी निजात मिल सकेगी|
  • टैक्स की चोरी करना भी आसान नहीं होगा|
  • आपके कीमती समय की बचत होगी|
  • इसके द्वारा आपको SMS Facility Alert मिलती है|
  • आपके वाहन के पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी|
  • सड़क दुर्घटना में कमी आएगी|
  • Fastag  System का लाभ देश के प्रतिएक नागरिक को दिया जायेगा|

Fastag Recharge Online कैसे करें

  • यदि आप फास्टैग रिचार्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए वाहन चालक को यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या उसके वाहन में लगे हुए फास्टैग रिचार्ज है या नहीं |
  • फास्टैग का पहली बार रिचार्ज 150 रुपए का होता है|
  • फास्टैग को आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ और नेट बैंकिंग से भी अपने फास्टैग बैंक अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं|
  • फास्टैग का रिचार्ज करने से पहले एक बार यह जरूर चेक कर ले कि आपका फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं|
  • क्योंकि आपका फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है|
  • आप अपने फास्टैग को Recharge Application Park, My Fastag, Fastag जैसे आदि से भी बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं|
  • इसके अलावा आप https://fastag.ihmcl.com/ मै जाकर भी अपना Fastag  रिचार्ज कर सकते हैं|

इन बैंक में होगा फास्टैग रिचार्ज

देश के लोग अपना फास्टैग अकाउंट किसी भी पॉइंट ऑफ सेल के भीतर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना स्पीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते हैं और आप

ICICI Bank

Punjab National Bank

HDFC Bank

Axic Bank

Paytm Bank

SBI Bank आदि जगह से क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड आरटीजीएस और नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने Fastag Recharge Online कर सकते हैं| आप अपने फैसले का अकाउंट में कम से कम100 और अधिक से अधिक₹100000 तक का रिचार्ज करवा सकते हैं देश के नेशनल बैंक में पूरे देश के सभी राजमार्गों पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए पेटीएम फास्टैग को आरंभ किया गया है|

फास्टैग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • गाड़ी के पंजीकरण के प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Buy Fastag online

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी फास्टैग को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं या Fastag Recharge Online तो पेटीएम में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम एप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है| पेटीएम का उपयोग करने वाले लोगों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है जिससे लोगों को काफी फायदा होगा इस ऑनलाइन फास्टैग सिस्टम के माध्यम से भारत देश को प्रगति की ओर ले जाना है स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं|

Leave a Comment