Cryptocurrency in India 2022: Benefits of India Cryptocurrency Bill

Cryptocurrency in India Status|Digital Currency|Bitcoin| Wazirx| India Crypto Bill| RBI Crypto Bill| भारत में क्रिप्टो करेंसी| India Crypto Regulation|

हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तारपूर्वक Cryptocurrency क्या है? भारत में cryptocurrency का स्टेटस? के बारे में, प्रत्येक जानकारी प्रदान करेंगे क्योंकि Crypto currency ना अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का भविष्य है बल्कि हमारे आर्थिक विकास का निर्माता भी है और इसीलिए भारत में पिछले कुछ समय से Crypto currency को लेकर उत्साह दिखाया जा रहा है जो कि, एक सकारात्मक खबर है लेकिन हमें, ये ध्यान रखना होगा कि, Crypto currency किसी आधिकारीक संस्था के तहत नहीं आता है अर्थात् इस पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है और इसीलिए हमें, जहां एक तरफ इसके सुरक्षित प्रयोग पर ध्यान देना होगा वहीं दूसरी तरफ हमें, Crypto currency की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इसमे निवेश करना होगा।

e-RUPI Digital Payment App

Cryptocurrency in India

अन्त, आप Crypto currency का सकारात्मक लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए आपके हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा जिसमें आप हम, आपको Crypto currency की पूरी व प्रत्येक जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सुरक्षित तरीके से Crypto currency का प्रयोग करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

What is Cryptocurrency in India?

यदि आप भी अभी तक Cryptocurrency in India T से अनजान है तो ये आपको लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि आने वाले समय में ऑनलाइन मार्केट व निवेश का सबसे बड़ा बाज़ार बनने जा रहा है Crypto currency जिसमें निवेश करके आप ना केवल कम समय मे तेजी से रुपया बना सकते है बल्कि आसानी व सुरक्षित तरीक से आप ऑनलाइन लेन – देन भी कर सकते है लेकिन Crypto currency के किसी भी प्रकार के प्रयोग के लिए आपको अनिवार्य तौर पर अपने विवेक से काम लेना होगा क्योंकि जहां एक तरफ Crypto currency के लाभ है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी हानियां भी है।

क्या आप जानते है क्रिप्टो करेंसी क्या है?

पूरे विश्व सहित भारत में, इस समय चारों तरफ Crypto currency की बात हो रही है इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरुर हो जाता है कि, Crypto currency क्या है?

सरल व सहज शब्दों में कहें तो Crypto currency वास्तव में एक Digital / Virtual Currency  है जिसका पूरा लेन – देन व रख – रखाव इन्टरनेट पर होता है अर्थात् इसे आप ऑनलाइन खरीद व बेच सकते है लेकिन इसे छू नहीं सकते है। आमतौर पर आजकल अधिकतर Crypto currency, अलग- अलग नेटवर्कों पर कार्य रही है जो कि, पूरी तरह से Block chain Technology Based होती है और वहीं दूसरी तरफ इन Crypto currency की सबसे खास बात ये होती है कि, ये किसी एक सरकारी संस्था द्धारा जारी नहीं की जाती है और ना ही इसको व्यवस्थित करने वाले कोई आधिकारीक संस्था मौजूद है क्योंकि Crypto currency की पूरी अवधारणा मूल रुप से इन्टरनेट पर आधारित है।

Cryptocurrency in India

Key Features of Cryptocurrency in India

  • Crypto currency एक ऑनलाइन डिजिटल व वर्जुअल करेंसी है जिसका लेन – देन आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से कर सकते है,
  • Crypto currency शब्द की उत्पत्ति मूल रुप से Encryption Techniques से हुई है जो कि, अलग – अलग नेटवर्कों को सुरक्षित करने के लिए प्रयोग की जाती है,
  • वहीं दूसरी तरफ Crypto currency के माध्यम से होने वाले सभी लेन – देन आदि को व्यवस्थित करने के लिए Block chain Technology का प्रयोग किया जाता है

अन्त में हम, आप सभी को बता दें कि,Cryptocurrency in Indiaभारी मात्रा में विवादों व आलोचनाओं का शिकार हो रहा है क्योंकि –

  • Crypto currency का भारी मात्रा में गैर-कानूनी प्रयोग हो रहा है,
  • Crypto currency की वजह से विनिमय दरों में भारी गिरावट देखी जा रही है और
  • Crypto currency किसी भी आधिकारीक संस्था के तहत नहीं आती है जिस पर भरोसा किया जा सकें आदि।
  • इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से Crypto currency के विशेषताओं के बारे मे बताया।

India Digital Currency 2021

क्या आप जानते है कि, Crypto currency कितने प्रकार के होते है?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बताते है कि, Crypto currency कितने प्रकार की होती है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Block chain Technology Based सबसे पहले और सुप्रसिद्ध Crypto currency कोई और नहीं बल्कि Bitcoin है जिसे साल 2009 में आधिकारीक तौर पर Satoshi Nakamoto द्धारा लांच किया गया था,
  • Crypto currency के अन्य कई प्रकार हैं जैसे कि –
  • Litecoin
  • Peercoin,
  • Dogecoin,
  • Namecoin,
  • Ripple,
  • Tether,
  • Monero,
  • Cosmos,
  • Bit torrent,
  • Ethereum आदि।
भारत में क्रिप्टो करेंसी

Benefits of Cryptocurrency in India

  • Cryptocurrency in India की मदद से हम, आसानी से ऑनलाइन लेन – देन अर्थात् ट्रांजेक्शन्स कर सकते है,
  • Crypto currency की मदद से हम, बिना किसी तिसरी पार्टी के केवल दो पार्टियों के बीच लेन- देन कर सकते है,
  • Crypto currency का लेन – देन करने के लिए आपको किसी भी बैंक की जरुरत नहीं पड़ेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह से एक ’’ सुरक्षित मुद्रा ’’ माना जाता है,
  • Crypto currency में, निवेश करके आप कम समय में बेहद तेजी से पैसा बना सकते है,
  • ऑनलाइन कि जाने वाली Crypto currency के लेन – देन की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित मानी जाती है,
  • Crypto currency की मदद से ऑनालइन लेन देन करने पर आपको कई सुविधायें मिलती है जैसे कि – Proof of Stake and Proof of Work,
  • आज के इस आधुनिक दौर में हम, अपने सभी ऑनलाइन लेन- देनों के लिए Crypto currency को एक वॉलेट की तरह प्रयोग कर सकते है
भारत में क्रिप्टो करेंसी के नुकसान / हानियां क्या है?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपको Cryptocurrency in India के नुकसानों व हानियों के बारे मे बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Crypto currency की पूरी व्यवस्था का संचालन ऑनलाइन होता है इसलिए इस पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है,
  • Crypto currency को अधिनियमित या व्यवस्थित करने वाली कोई आधिकारीक संस्था नहीं है जिसे किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर जिम्मेदार ठहराया जा सकें,
  • पिछले लम्बे समय से Crypto currency की मदद से कई गंभीर किस्म की गैर – कानूनी गतिविधियों के संचालन की खबरें सामने आई है,
  • यदि आप एक बार अपनी Crypto currency के Key को खो देते है तो आप इस दुबारा से प्राप्त नहीं कर सकते है,
  • Crypto currency की चारों तरफ आलोचना भी हो रही है क्योंकि Crypto currency की मदद से अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,
  • Crypto currency की मदद से विनिमय दरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है,
  • बेहद कम समय में, क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से उतार – चढ़ाव आदि आते रहते है जिसके नुकसान की संभावना बनी रहती है

Status of Crypto Currency in India

  • भारत में, धीरे-धीरे ही सही लेकिन Crypto currency का एक बड़ा बाज़ार तैयार होने लगा है लेकिन पिछले कुछ समय से Crypto currency और उसके स्टेट्स को लेकर अर्थात् भारत में cryptocurrency का स्टेटस को लेकर असमंजस / Confusion का मौहाल बना हुआ है जिसके सभी संभव मूल कारण इस प्रकार से हैं-
  • भारत सरकार द्धारा बिल के माध्यम से Bitcoin and Dogecoin पर प्रतिबंध लगाया जाना,
  • यदि साफ व सरल शब्दो में, कहा जाये तो इस समय भारत में, crypto currency के स्टेटस को लेकर ना केवल असमंजस / Confusion का मौहाल है बल्कि निवेशकों में भारी तनाव देखा जा रहा है कि, साल की शुरुआत में भी भारत सराकर ने, एक बिल को पारित किया जिसके माध्यम से सीधे तौर पर Bitcoin and Dogecoin नामक crypto currency पर प्रतिबंध / बैन लगाया गया है।
  • लेकिन कुछ ही समय बाद ये खबर भी निकलकर आई की भारत सरकार ने, Bitcoin and Dogecoin नामक crypto currency पर प्रतिबंध लगाने के अपने विचार को त्याग दिया है लेकिन फिर भी निवेशकों के मन में एक आंशका व संदेह का माहौल बना हुआ है और इसी वजह से भारत में crypto currency के स्टेट्स को लेकर काफी असमंजस / Confusion का मौहाल बना हुआ है।

Crypto currency की पूरी व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कोई ऑफिशियल बॉडी नहीं हैं

भारत में, Crypto currency के स्टेट्स को लेकर इस वजह से भी तनावपूर्ण व उलझन का माहौल है क्योंकि भले ही आप भारत में Crypto currency को खरीद सकते है, बेच सकते है और अपने पास रख भी सकते है लेकिन भारत में अभी तक, Crypto currency को पूरी तरह से व्यवस्थित करने वाली कोई गर्वनिंग बॉडी नहीं है जिस पर निवेशक भरोसा कर सकें।

भारत में, crypto currency के स्टेटस पर क्या कहा  निश्चल शेट्टी ने?

यहां पर हम, अपने सभी पाठकों व crypto currency के निवेशकों के बताना चाहते है कि, WazirX के Founder & CEO ने, भारत में crypto currency के स्टेट्स को लेकर India Today के एक इन्टरव्यू में एक बड़ा बयान जारी किया है जो कि, इस प्रकार से हैं –

निश्चल शेट्टी ने कहा कि, भारत में, crypto currency को लेकर अभी बेहद तनाव व उलझन का मौहाल है क्योंकि पूरे देश में इसको व्यवस्थित व इसकी जिम्मेदारी लेने वाली कोई Official Regulatory Body  नहीं है जिसकी वजह से निवेशक, इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्टरनेट पर कई सारे चीजें अनरेग्युलेटेड है जिसकी वजह से घोखा व जालसाजी का खतरा हमेशा बना रहता है

Important Links

Reserve Bank of India Official Website- Click Here

Ministry of Finance Official Website- Click Here

इस प्रकार हमने, अपने सभी पाठकों व निवेशकों को विस्तार से भारत में crypto currency के स्टेट्स के बारे में जागरुक करते हुए जानकारी प्रदान की।

Leave a Comment